नई दिल्ली। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की दूसरी लहर (2nd Wave Of Covid-19) के दौरान लोगों के सामने एक मुसीबत यह भी आ गई है कि अक्सर RT-PCR Test के नतीजे(Results) भी गलत आ रहे हैं. बीते साल कोरोना वायरस(Corona Viu)फैलने के बाद अब तक संक्रमण की जांच का सबसे भरोसेमंद तरीका RT-PCR Test को ही माना जाता रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि RT-PCR Test के नतीजे 20 फीसदी तक गलत साबित हो रहे हैं. लेकिन डायग्नोस्टिक लैब चेन थायरोकेयर के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. वेलुमनी (A. Velumani) का कहना है कि RT-PCR टेस्ट के नतीजे 99.5 फीसदी तक सही साबित होते हैं.
एक इंटरव्यू में ए. वेलुमनी (A. Velumani) ने कहा कि RT-PCR पूरी तरह भरोसेमंद हैं. केवल 0.5 प्रतिशत एरर यानी गलती की गुंजाइश होती है और किसी भी लैब टेस्ट के साथ हो सकता है. RT-PCR की गलत रिपोर्ट्स पर उनका कहना है कि इस टेस्ट की तकनीक बेहद मजबूत है लेकिन स्वैब कलेक्शन की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो सकती है. अगर स्वैब कलेक्शन गड़बड़ होगा तो नतीजे भी गलत आ सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved