img-fluid

राहत भरी खबर: MP के 14 जिलों में थमी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

April 30, 2021

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए अच्छी खबर है. कई दिनों बाद राज्य में कोरोना (Coronavirus) के नए केस कम हुए हैं और संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़ी है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 12,762 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 13,363 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. 

राज्य में कोरोना के 696 एक्टिव केस कम हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से 95 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona positivity rate) मामूली वृद्धि के साथ 21% पर स्थिर है. बीते 10 दिनों में छिंदवाड़ा (Chhindwara), शाजापुर (Shajapur), गुना (Guna), उमरिया (Umaria) सहित एमपी के 14 जिलों में संक्रमण की रफ्तार थमी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि इन जिलों को छोड़कर बाकि जिलों में संक्रमण की रफ्तार 15 से 30 फीसदी के बीच बनी हुई है. 


सबसे खराब हालात टीकगमढ़ (Tikamgarh) जिले की है. यहां पाॅजिटिविटी रेट बढ़कर 41 फीसदी पहुंच गया है. महाराष्ट्र (Maharastra) से सटे होने के कारण छिंदवाड़ा जिले में भी संक्रमण तेजी से बढ़ा था. हालांकि अब यहां की संक्रमण दर 5.68 फीसदी पर आ गई है. आगर मालवा (Agarmalwa) और बुरहानपुर (Burhanpur) भी में कोरोना के मामले कम हुए हैं. केंद्र के निर्देश के बाद भोपाल और इंदौर में लॉकडाउन की सीमा बढ़ाई गई है.

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से 3 और नेताओं की मौत हो गई. मालवा क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बघेल और महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. इधर पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और मझौली विधानसभा के पूर्व विधायक रामकुमार पटेल का भी निधन हो गया. इससे पहले आलीराजपुर जिले से विधायक कलावती भूरिया और देवास की पहली महापौर की भी कोरोना से मौत हो चुकी है.

Share:

कोरोना दवाओं, उपकरणों को मिले जीएसटी से छूट, SC में होगी सुनवाई

Fri Apr 30 , 2021
नयी दिल्ली। उच्च्तम न्यायालय (Supreme Court) में एक अर्जी दायर कर कोरोना (कोविड-19) वायरस (corona virus) के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडीसीवीर(Drug remdcivir), टॉसीलीज़ुमाब, फेबीपीरावीर (tocilizumab, febipiravir) और ऐसी जेनेरिक सामान्य दवाओं (Generic generic drugs)पर महामारी के दौर में माल एवं सेवा कर जीएटी (Goods and services tax GAT) की छूट दिलवाने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved