• img-fluid

    यूपी से आने वाली बसों पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाया प्रतिबंध

  • April 30, 2021

    भोपाल। देश के साथ ही यूपी (UP) में कोरोना संक्रमण(Corona Virus) का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. यूपी(UP) में रोज आने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में संक्रमण न बढ़े इसके लिए शिवराज सरकार(Shivraj Government) ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी कर 7 मई तक यूपी(UP) के लिए संचालित सभी बसों की आवाजाही पर रोक(Ban) लगा दी है.
    राज्य परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 29 अप्रैल से 7 मई 2021 तक मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश व उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश स्थगित रहेगा.



    बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इससे पहले महाराष्ट्र और छतीसगढ़ से भी बसों की आवाजाही पर आगामी आदेश तक रोक लगा चुकी है. इन दोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप ले चुका था, जिसको देखते हुए यह पाबंदी लागू की गई थी.
    मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि यहां एक दिन में मरीजों की संख्या 30 हजार से पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस सामने आए, वहीं 298 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है. वहीं राहत की खबर ये भी है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 25,613 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा गया.

    Share:

    रेलवे ने 12 विशेष रेलगाड़ियों को किया रद्द, जानें इनके बारे में

    Fri Apr 30 , 2021
    नई दिल्ली । कोविड-19 (Covid-19) महामारी ( Epidemic) के कारण रेलवे ने 12 विशेष रेलगाड़ियों (Railways canceled 12 special trains) को एक मई से अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04211/12 आगरा कैंट- नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, रेलगाड़ी संख्या 12049/50 झांसी-हजरत निजामुद्दीन- झांसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved