आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर दो पाहिया वाहन लांच कर रही है । अब अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इंडिया ने देश में बहुप्रतीक्षित Pan America 1250 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये तय की गई है। Pan AMerica 1250 को सबसे पहले फरवरी में पेश किया गया था। मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट Pan America 1250 और Pan America 1250 Special में उपलब्ध कराया जाएगा।
जिसमें इसके बेस ट्रिम की कीमत 16.90 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट (Special) की कीमत 19.99 लाख रुपये एक्सशोरूम इंडिया तय की गई है। बतौर इंजन दोनों वैरिएंट में समान 1252cc का इंजन दिया गया है। जो अधिकतम 150bhp की पावर और 127nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक पर ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड यूनिट शामिल है। बताते चलें इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और भारतीय बाजार में आगामी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 से होता है।
Harley davidson Pan AMerica 125 ADV के स्टैंडर्ड ट्रिम में पाँच राइडिंग मोड मिलते हैं। जिसमें Road, Sport, Rain, Off-Road और Off-Road Plus शामिल है। जिन्हें राइडर अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकता है। इसके अलावा इसके स्पेशल ट्रिम में दो अन्य मोड का भी प्रयोग किया जा सकता है। जो कस्टमाइजेबल हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved