img-fluid

Corona Vaccine को सस्ता करने के लिए सरकार जल्द कर सकती है एक और बड़ा ऐलान

April 29, 2021

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार वैक्सीन को सस्ता करने के लिए इस पर से जीएसटी (GST-Goods and Service Tax) हटा सकती है। इससे पहले सरकार ने हाल में देश में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन और इससे संबंधित इक्विपमेंट के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस हटाने का ऐलान किया।

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के आयात पर से भी बेसिक कस्टम ड्यूटी अगले तीन महीनों के लिए हटाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से इनकी देश में उपलब्धता बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को इन सभी सामानों के लिए जल्द से जल्द कस्टम क्लियरेंस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जीएसटी हटाने की तैयारी
मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जीवन रक्षक दवाओं के कच्चे माल से इंपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटा दिया है। इसी तरह अब 5 फीसदी जीएसटी को भी जल्द हटाया जा सकता है। इसे हटाने के लिए जीएसटी काउंसिल की मंजूरी लेनी होगी। लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि कोई सदस्य इसका विरोध करेगा। इसको लेकर मनीकंट्रोल ने वित्त मंत्रालय को मेल किया है। खबर लिखे जाने तक मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

कोविशील्ड हुई सस्ती
देश में कोविड-19 टीका- कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी। इसके तहत राज्यों को अब टीके लिये पूर्व में घोषित 400 रुपये प्रति डोज की जगह 300 रुपये प्रति डोज देने होंगे।

नए कदम के बाद कोवैक्सिन कोविशील्ड और हो सकती है सस्ती

  • मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम के बाद दोनों की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। आपको बता दें कि अभी तक स्पूतनिक वी के दाम तय नहीं हुए है।
  • हैदराबाद की कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटीज (Dr Reddy’s Laboratories) को मिली है।कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रूस से आयात होने वाली वैक्सीन की कीमत 10 डॉलर प्रति डोज हो सकती है। भारतीय रुपये में बात करें तो करीब 750 रुपये बैठती है।
  • भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के दाम राज्य सरकारों के लिए 600 रुपए, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 रुपये तय किए है। कंपनी ने एक्सपोर्ट के लिए इसके दाम 15 से 20 डॉलर रखने का ऐलान किया है।
  • भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला भी किया है। अब हर साल 70 करोड़ डोज तैयार किए जाएंगे।
  • कंपनी ने अपने हैदराबाद और बेंगलुरु के कई प्लांट की क्षमता बढ़ाई है। मैक्सिमम लिमिट तक प्रोडक्शन पहुंचाने में 2 महीने का समय लगेगा। वित्त मंत्रालय ने कोवैक्सिन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए भारत बायोटेक कंपनी को 1,567.50 करोड़ रुपए एडवांस देने का ऐलान किया है।
  • अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर और महामारी के टॉप एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी के मुताबिक कोवैक्सिन कोरोना के नए वैरिएंट 617 को बेअसर करने में भी कारगर है।

Share:

MP : पेड़ काटना युवक को पड़ा भारी, वन विभाग ने लगाया 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना

Thu Apr 29 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेना जिले में वन विभाग के अधिकारी ने दो पेड़ों को काटने पर एक आदिवासी युवक पर 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। अधिकारी ने बताया कि पेड़ की वास्तविक कीमत के साथ-साथ उससे मिलने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष फायदों को भी कैलकुलेट किया गय है। उसी आधार पर जुर्माने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved