img-fluid

चीन में पति की धोखेबाजी से बचने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका

April 29, 2021

 

चीन (China) में पति की धोखेबाजी से बचने के लिए महिलाओं ने नया तरीका इजाद किया है. ऐसा तरीका जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाए. पार्टनर (he partner) उन्हें धोखा न दें और दूसरी महिलाओं पर डोरे न डालें, इसके लिए कुछ महिलाएं अपने पतियों को दवा खिला रही हैं. यह कोई आम दवा नहीं है बल्कि मर्दों को नपुंसक (Impotent) बनाने वाली हैं. ग्लोबल टाइम्स (Global Times) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पत्नियां अपने को पतियों को गुपचुप तरीके से ऐसी दवा दे रही है जिससे वे नपुसंकता के शिकार हो जाएं और दूसरी महिलाओं की तरफ ध्यान न दें.   

 ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, एक लेख से पता चला है कि कुछ चीनी पत्नियां अपने पति को गुपचुप तरीके से डायथाइलस्टीलबेस्ट्रोल (Diethylstilbestrol) खिला रही हैं. बताया जा रहा है कि ये दवा एक तरह का सिंथेटिक एस्ट्रोजन (Synthetic estrogen) है जो पुरुषों को इरेक्शन से रोकता है. चीन में हाल में ऐसे किस्से कहानियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. 

WeChat पर प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने ऑनलाइन दवाएं ऑर्डर कीं और गुप्त तरीके से भोजन या पेय पदार्थ में मिलाकर अपने पतियों को दे दिया. बताया जा रहा है कि यह दवा खाने के बाद कुछ बेवफा पतियों ने अपनी पत्नियों को धोखा देना बंद कर दिया.

लेख में कुछ महिलाओं के फीडबैक भी लिए गए हैं. इसमें एक महिला ने दवा को कारगर बताया. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इस दवा की कार्सिनोजन के रूप में पहचान की गई है.  


एक महिला ने बताया, ‘इस दवा को जैसे ही मैंने अपने पति को खिलाना शुरू किया, दवा ने दो सप्ताह बाद असर दिखाना शुरू कर दिया.’ महिला का दावा है कि अब उसके पति घर पर ही रहते हैं और उससे अच्छे से पेश आते हैं. 

हालांकि, इस लेख के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ये दवा गायब हो गई. रिपोटर्स ने लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दवा की काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली. 

ज़ियाक्सिआंग मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार कुछ जगहों अब भी गुप्त रूप से सफेद पाउडर के रूप में दवा बेची जा रही है जो गंधहीन है और तुरंत पानी में घुलनशील है. बताया जा रहा है कि एक दुकान ने एक महीने के भीतर 100 से अधिक ग्राहकों को ये दवा बेची थी.

दुकान पर काम करने वालों का दावा है कि ये दवा सामान्य तौर पर 15 दिन में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है. राहत की बात यह है कि जैसे ही ये दवा लेना बंद करते हैं पुरुषों की इरेक्शन की क्षमता सामान्य तौर पर 21 दिनों में वापस आ जाती है.

वहीं चीन में कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी पत्नियों को याद रखना चाहिए कि अगर उनके पतियों को कोई शारीरिक हानि होती है तो उन्हें आपराधिक कानूनों का भी सामना करना पड़ सकता है. जबकि इस तरह की ऑनलाइन दवा बेचने वालों को भी कार्रवाई का सामना करना होगा. यहां तक कि संबंधित मेडिकल लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.  

Share:

जिनका थप्पड़ खाकर राजकपूर बने थे सुपर स्टार

Thu Apr 29 , 2021
  फिल्म-निर्माता-निर्देशक केदार शर्मा की पुण्यतिथि आज इन्दौर।  फिल्म निर्माता निर्देशक (Filmmaker Director) केदार शर्मा (Kedar Sharma) बहुत सख्त गुरू थे, वे सेट पर जरा सी भी अनुशानहीनता बर्दाश्त नहीं करते थे। राजकपूर (Raj Kapoor) तब उनके असिस्टेंट थे जब केदार शर्मा ने उनकी जरा सी चूक पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। हमारी याद आएगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved