मोदी ने की पुतिन से चर्चा… रूस से मदद मांगी
चर्चा के तुरंत बाद रवाना होगी पहली खेप…रूस ने आज ही भारत पहुंचाए आक्सीजन कंट्रेटर और वेंटीलेटर
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना (Corona) कहर को रोकने में जुटी सरकार बीमारों के इलाज और मौतों पर नियंत्रण करने के प्रयास के साथ ही टीकाकरण (Vaccination) अभियान मेें भी जुट गई है।
केन्द्र सरकार (Central Government) ने 1 मई से युवाओं के टीकाकरण (Vaccination) की घोषणा कर सवा करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन तो करा डाले, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज रूसी प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से चर्चा कर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) की मदद मांगी। रूस (Russia) ने भारत के अनुरोध को स्वीकार करते हुए वैक्सीन की पहली खेप तत्काल जारी करने के आदेश दिए। रूस की यह खेप 1 मई तक भारत पहुंच जाएगी और स्पूतनिक वी का टीकाकरण भी देश में शुरू हो जाएगा। वैसे तो रूस (Russia) ने अपनी वैक्सीन की मंजूरी के लिए पहले से कवायद शुरू कर दी थी लेकिन सरकारी नियमों के चलते यह मामला टलता जा रहा था। अब जब देश में कोरोना का कहर बढ़ा और टीकाकरण (Vaccination) के जोर की आवश्यकता महसूस हुई तब भारत में वैक्सीन के डोज की कमी के चलते प्रधानमंत्री मोदी को स्वयं रूस से मदद मांगना पड़ी। रूसी प्रधानमंत्री ने चर्चा के बाद भारत को तत्काल वैक्सीन की पहली खेप जारी करने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही रूस (Russia) द्वारा ऑक्सीजन कंट्रेटर के साथ ही कोरोना की जंग में सहायक वेंटीलेटर सहित कई उपकरण आज रवाना कर दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved