ग्रहों (Planets) के राशि परिवर्तन का असर सभी मनुष्यों के जीवन पर पड़ता है। मई माह में भी कुछ ग्रह अपनी चाल बदलेंगे। इन ग्रहों में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह शामिल हैं। इस महीने बुध और शुक्र दो बार अपनी राशियां बदलेंगे। इन सभी ग्रहों की चाल का प्रभाव आप सभी के ऊपर शुभ और शुभ रूप में पड़ेगा।
शुक्र का वृष राशि में गोचर
समस्त भौतिक सुखों (Material pleasures) का कारक शुक्र ग्रह 4 मई को होगा। ये मेष राशि से अपनी स्वराशि वृष राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में शुक्र देव 29 मई तक स्थित होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रदेव को लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, फैशन, प्रेम, रोमांस आदि का कारक माना जाता है। वृष राशि (Taurus) के जातकों के लिए यह गोचर शानदार साबित हो सकता है।
बुध का वृष राशि में गोचर
बुध ग्रह 1 मई को मेष राशि (Aries) से वृष राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध देव 26 मई तक स्थित रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, बैंकिंग आदि का कारक माना जाता है। वृष राशि में बुध का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा। लेकिन सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि पर ही देखने को मिलेगा। बुध का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में अच्छा साबित होगा।
सूर्य का वृष राशि में गोचर
समस्त ग्रहों के प्रधान सूर्य देव 14 मई 2021 को मेष राशि से वृष राशि में प्रवेश करेंगे। जहां बुध देव के साथ इनकी युति होगी। इस राशि में सूर्य देव 15 जून 2021 तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव को आत्मा, मान सम्मान, उच्च पद आदि का कारक माना गया है। वृष राशि में सूर्य (Sun) का गोचर आपके दांपत्य जीवन और पार्टनरशिप को प्रभावित करेगा।
बुध का मिथुन राशि में गोचर
इसी महीने की 26 तारीख को बुधदेव एकबार फिर अपनी राशि बदलेंगे। बुद्धि और वाणी का कारक बुध वृष राशि से अपनी स्वराशि मिथुन (Gemini) में प्रवेश करेंगे। इस राशि में बुध देव 3 जून 2021 तक स्थित रहेंगे। इस बीच 30 मई 2021 को बुध ग्रह मिथुन राशि में ही वक्री हो जाएंगे।
शुक्र का मिथुन राशि में गोचर
शुक्र देव (Venus) मई माह में दूसरी बार राशि बदलेंगे। 29 मई को शुक्र ग्रह वृष राशि (Taurus) से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में ये 22 जून 2021 तक स्थित रहेंगे। शुक्र देव वैभव, कला, सौंदर्य और कामुकता के कारक हैं। मिथुन राशि में शुक्र देव के आने से सभी राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved