कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर आज मतदान (Votoing) हो रहा है. आखिरी चरण में जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं, उनमें मालदा (Malda) की 6, बीरभूम (Birbhum) की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ (Kolkata North) की 7 सीट शामिल हैं. इसी दिन वैष्णनगर और कूचबिहार जिले के सीतलकुची के 126 नंबर बूथ पर भी मतदान होगा. 8वें और अंतिम चरण के लिए कुल 84 लाख 77 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे. इसमें 43 लाख 55 हजार 835 पुरुष मतदाता हैं, तो 41 लाख 21 हजार 735 महिला मतदाता हैं. तो वहीं 158 ट्रांसजेंडर मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. आठवें चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 11860 है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
शान्तिनिकेतन में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी हुई है; पश्चिम बंगाल के आठवें और अंतिम चरण के मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved