img-fluid

जयपुर : अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 4 की मौत, परिजनों के डर से मरीज छोड़ भागा स्टॉफ

April 28, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर ने अब स्थितियां बेकाबू करना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश भारी ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही है। कोटा के बाद अब राजधानी जयपुर में भी ऑक्सीजन की कमी से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो जाने की वजह से 4 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना के पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। वहीं इससे यह भी सामने आ गया है कि राजस्थान में कोरोना अब किस भयावह स्थिति में आ गया है। ऐसे में सावधान रहते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

देर रात ऑक्सीजन खत्म हुई, तो भागा स्टाफ
अस्पताल जयपुर के कालवाड़ इलाके में स्थित है। बताया जा रहा है कि यहां खंडाका अस्पताल में कल देर रात ऑक्सीजन खत्म हो गई। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ के बीच अफरा- तफरी का माहौल बन गया। स्थिति यह बनी कि स्टाफ मरीजों के परिजनों के डर से मरीजों को तड़पता हुआ छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। जानकारी यह भी मिली है कि जब स्टाफ अस्पताल छोड़कर भागा, तब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी थी , लेकिन जब पुलिस अस्पताल के अंदर दाखिल हुई तो चार मरीज मृत पाए गए।

अस्पताल प्रशासन का कहना ऑक्सीजन की कमी नहीं थी
इधर इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने भी अपनी सफाई दे दी है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। जिन मरीजों की मृत्यु हुई, उनकी हालत गंभीर थी। उन्हें गंभीर हालत में ही अस्पताल लाया गया था, इसलिए मौतें हुई। वहीं परिजनों का कहना है कि दो मरीजों की मौत होने की वजह से स्टाफ भाग गया, जिससे जिन मरीजों की ऑक्सीजन खत्म हो गई थी, उन्हें दूसरे सिलेंडर नहीं लग पाए।

Share:

Whatsapp : खास है ये फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज

Wed Apr 28 , 2021
नई दिल्ली। Whatsapp लोगों के पसंदीदा ऐप में से एक है। कई लोग इससे जुड़े हुए हैं। जिसकी वजह से यह यूजर्स को लगातार नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अब खबर है कि कंपनी अपने खास Disappearing मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved