img-fluid

असम के सोनितपुर में तेज भूकंप, तीव्रता 6.4, पूर्वोत्तर समेत उत्तर बंगाल में महसूस हुए झटके

April 28, 2021


सोनितपुर । असम (Assam)में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके (Strong earthquake) महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 7.51 बजे महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल (Tremors of earthquake) पर 6.4 रही। अधिकारियों के अनुसार भूकंप के इसके बाद दो और झटके महसूस किए गए। ये सुबह सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर आए।


ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर है। ये झटके कई सेकेंड तक महसूस किए जाते रहे। इसका असर पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। इसके बाद कई लोग अपने घरों से निकल आए।

फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, घरों की दीवारों में दरार की कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 17 किलोमीटर नीचे था। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ट्वीट किया है कि अभी वह भूकंप प्रभावित जिलों की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने सबके सुरक्षित रहने की भी कामना की.

भूकंप के ठीक बाद असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, असम में अभी-अभी भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहा हूं।’

साथ ही हेमंत बिस्व शर्मा ने एक टूटे बाउंड्री वॉल और किसी बिल्डिंग के अंदर दीवारों में आई दरार की तस्वीर भी ट्वीट की। मिली जानकारी के अनुसार सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई। हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
जानिए भूकम्प की स्केल के बारे में :
शक्तिशाली:6.0-6.9

मध्यम:5.0-5.9

हल्के:4.0-4.9

बहुत हल्के:3.0-3.9

 

 

Share:

सामान्‍य फ्लू और कोरोना के लक्षणों में क्या है अंतर? जानें हर सवालों के जवाब

Wed Apr 28 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना(Corona) ने भारत में अपना महाविकराल रूप धारण कर लिया है। इसलिए अब इस बीमारी के खिलाफ थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसलिए अब आपको इसे लेकर बहुत सजग और सावधान रहने की जरूरत है। जहां एक ओर अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) को बेड नहीं उपलब्ध हो पा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved