मॉस्को।रूस में विपक्षी नेता (Opposition leader in russia) एलेक्सी नवलनी (Alexey Navalny) के समर्थकों का आंदोलन रोकने (Stop movement) की तैयारी पुतिन प्रशासन(Putin Administration) ने कर ली है। राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के आलोचक माने जाने वाले एलेक्सी नवलनी (Alexey Navalny) को जेल में बंद करने के बाद अब उनके पार्टी समर्थकों की गतिविधियां बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद एलेक्सी नवलनी (Alexey Navalny) की पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालयों पर ताला लटक सकता है।
रूस की सरकार ने इस आदेश को अदालत के निर्देशों के अनुरूप बताया है। अदालत में बंद दरवाजों के पीछे हुई सुनवाई में नवलनी के भ्रष्टाचार रोधी फाउंडेशन और उनके समर्थकों की गतिविधियों को कानून के खिलाफ माना गया। मॉस्को के सरकारी वकीलों ने अदालत में नवलनी के संगठन और उनके नेटवर्क पर रोक लगाने की अर्जी दी थी। कहा गया है कि नवलनी रूस को तोड़ना चाहते हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस पर सुनवाई कर अदालत ने नवलनी के समर्थकों की गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया। रूस में नवलनी की रिहाई की मांग को लेकर कोरोना संक्रमण के बावजूद सरकार विरोधी प्रदर्शनों में लोगों की भीड़ जुट रही है। बता दें कि एलेक्सी नवलनी ने हाल ही में अपना तीन सप्ताह से जेल में चला आ रहा अनशन खत्म किया है। रूसी कानून के मुताबिक, नवलनी को अदालत ने यदि अतिवादी घोषित कर दिया तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई के व्यापक अधिकार मिल जाएंगे। तब सरकार नवलनी और उनके संगठन के बैंक अकाउंट से लेनदेन भी रोक सकेगी। कार्यालयों को बंद करा सकेगी। समर्थन में हो रहे आंदोलन को रोक सकेगी और उसमें शामिल लोगों को लंबे समय के लिए गिरफ्तार कर सकेगी।