• img-fluid

    Corona Alert : घर में मास्क पहनना क्यों है जरूरी, जानें आखिर क्यों ऐसा कह रहे हैं विशेषज्ञ

  • April 27, 2021

    नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए शुरुआत से एक बात कही जा रही है, और वो है मास्क पहनना। लेकिन हाल ही में कोविड-19 को लेकर बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स के हेड डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है, कि अब वो समय आ गया है जब देश में लोगों को घरों के अंदर भी मास्क पहनना होगा। मतलब कि अब तक जिस मास्क को आप बाहर जाते समय पहनते थे, अब उसे वीके पॉल की तरफ से घर में भी पहनने के लिए कहा गया है।

    लेकिन आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं।

    बिना लक्षण वाले लोगों की वजह से : डॉक्टर पॉल के मुताबिक, आबादी में ऐसे लोग काफी संख्या में हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण जरा भी नजर नहीं आते हैं और ये बिना लक्षण वाले लोग ही सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिना लक्षण वाले लोग बात करते हैं, तो इससे इंफेक्शन फैलता है और पूरा परिवार कोरोना पॉजिटीव हो जाता है।

    छींकने की वजह से : आप घर पर हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति छींकता है तो उसकी छींक से निकली ड्रॉपलेट्स यानी बूंदों से आप संक्रमित भी हो सकते हैं और अब तो ये कण हवा में भी फैलने लगे हैं।

    खुली सोसाइटी में रहते हैं आप : घर पर मास्क इसलिए भी जरूरी बताया जा रहा है, क्योंकि अगर आप खुली सोसाइटी में रहते हैं तो वहां हो सकता है कि कई लोग कोरोना से संक्रमित हों। साथ ही इस बारे में हो सकता है कि लोगों को पता न हो और आप भी उनसे संक्रमित हो जाए। इसलिए घर पर मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है।

    संक्रमण का ज्यादा खतरा : जब कोई व्यक्ति घर में बात करता है, खांसता है, चिल्लाता है तो ऐसी स्थित में संक्रमण का ज्यादा खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उस व्यक्ति की वजह से आप भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए घर पर मास्क पहनना जरूरी बताया गया है।

    घर पर कोरोना मरीज है तो : ये बात सभी जानते हैं कि देश के अस्पातलों में जगह नहीं है और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है। भले ही आपका मरीज अलग कमरे में है, लेकिन फिर भी आपको अपनी सुरक्षा के लिए घर पर मास्क पहनना चाहिए।

    बाहर तो आप जा ही रहे हैं : वहीं, हम कुछ न कुछ काम से घर के बाहर तो जा ही रहे हैं। कभी दफ्तर, कभी घर का सामान लेने, तो कभी किसी अन्य काम से आदि। ऐसे में हमारी वजह से घर वालों को खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में भी घर पर लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है।

    छोटे बच्चों की वजह से : लगभग हर किसी के घर में छोटे बच्चे हैं, और इस बार ये कोरोना वायरस छोटे बच्चों को जल्दी अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर से आ रहे हैं, तो बच्चों से दूर रहने के साथ ही मास्क पहनना भी बेहतर उपाय हो सकता है।

    किराएदारों की वजह से : भारत जैसे देश में सबका अपना घर नहीं है। ऐसे में कई लोग किराए पर भी रहते हैं। इसलिए अगर आप चाहे माकान मालिक हैं या फिर किराएदार। आप दोनों को ही खुद और अपने परिवार को घर पर मास्क पहनने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि आपमें से कोई भी कोरोना से संक्रमित हो।

    सीडीएस ने भी माना : अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन यानी सीडीएस की तरफ से भी यही सलाह दी गई थी कि घर के अंदर मास्क पहना जाए। सीडीसी की तरफ से कहा गया था कि छह फीट दूर रहने के अलावा घर के अंदर मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है।

    Share:

    समर सीजन में मोसंबी का सेवन बेहद फायदेमंद, देता है कई कमाल के फायदें

    Tue Apr 27 , 2021
    गर्मियों का मौसम ऐसे में खुद को स्वस्थ्य और सेहतमंद बनाए रखना बहुत जरूरी है। खुद को फिट और मजबूत बनाए रखने के लिए हम कई चीजों का सेवन करते हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम (Summer season) में फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ताकि शरीर को मजबूत और स्वस्थ्य बनाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved