• img-fluid

    जिलों में Oxygen का प्रबंधन करें Collector

  • April 27, 2021

    • कितनी ऑक्सीजन किस अस्पताल को दी, उसका रखें हिसाब

    भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में ऑक्सीजन (Oxygen) संकट के बीच सरकार ने ऑक्सीजन प्रबंधन (Oxygen Management) पर जोर देना शुरू कर दिया है। कलेक्टरों (Collectors) से कहा है कि वे ऑक्सीजन (Oxygen) की डिमांड (Demand) कम करें। साथ ही जिलों में किस अस्पताल (Hospital) को कितनी ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) की गई है, उसका पूरा लेखाजोखा तैयार करें। अस्पताल (Hospital) कोशिश करें कि जरूरी होने पर ही मरीज को ऑक्सीजन (Oxygen) न लगाए। ऑक्सीजन प्रबंधन (Oxygen Management) से काफी हद तक ऑक्सीजन संकट (Oxygen Problem) को खत्म किया जा सकता है। सरकारी फरमान के बाद छोटे जिलों के कलेक्टरों ने ऑक्सीजन (Oxygen) की डिमांड कम कर दी है। कटनी (Katni) कलेक्टर ने ऑक्सीजन के संबंध में जिले में गाइडलाइन(Guideline)  जारी भी कर दी है।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि होम आइसोलेसन को इस प्रकार से सुनियोजित करें कि देश भर में आइडियल बने। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किल कोरोना अभियान पर अधिकारी एवं प्रभारी मंत्री तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि हमें यह प्रयास करना है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं ग्वालियर में आक्सीजन एवं बेड की आपूर्ति एवं उपलब्धता को कैसे बढ़ाया जाए। सरकारी हॉस्पिटल के साथ प्रायवेट हास्पिटल में बिस्तरों की संख्या में किस प्रकार वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के ऑकड़ों को देखें तो यही समय है जब कोरोना को समाप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि होम आइसोलेटेड मरीजों के पास कोविड गाइड-लाइन के संबंध में एक पैम्फलेट किट के साथ पहुँचाए। होम आइसोलेसन के मरीजों से कोविड की प्रॉपर गाइड-लाइन का पालन करवाया जाये।

    1 नए ऑक्सीजन केन्द्र स्वीकृत
    मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 6 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गए हैं। आगामी एक-दो दिन में चार प्लांट ओर शुरू हो जायेंगे। आज देवास, मंडला, दमोह, छतरपुर, होशंगाबाद, राजगढ़, शाजापुर, भिण्ड, सीधी, पन्ना एवं धार में भी पीएसए आधारित 11 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। इस तरह पीएसए आधारित कुल 63 प्लांटों का कार्य तेजी से प्रगतिरत है।

    ऑक्सीजन टेंकर के लिए रियल टाइम मैनेजमेंट करें
    मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकर के लिए रियल टाइम मैनेजमेंट का नियम बनाए। टैंकर बढ़ाने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। पिछले एक-दो दिन में स्थिति पहले से बेहतर हुई हैं। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सुझाव दिया कि गुना के विजयपुर स्थित गेल के पास ऑक्सीजन भी है और टैंकर भी, जिनका हमें उपयोग करना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को वस्तु-स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा। चर्चा में मंत्री गोपाल भार्गव ने सुझाव दिया कि हमें आक्सीजन के सुव्यवस्थित वितरण पर ध्यान देना है। ऑक्सीजन हॉस्पिटल को कितनी दी गई, कितनी उसकी खपत हुई और उसका पूरा ऑडिट भी कराया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंटरनल डिस्ट्रीब्यूशन का सिस्टम परफेक्ट होना चाहिए।

    Share:

    स्टरलाइट को SC ने दी ऑक्सीजन प्लांट चलाने की इजाजत, कहा- यह राष्ट्रीय संकट

    Tue Apr 27 , 2021
    नई दिल्ली। प्रदूषण विवादों के कारण बंद हुए तमिलनाडु के स्टरलाइट कॉपर प्लांट (Sterlite Copper Plant) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऑक्सीजन (Oxygen) उत्पादन की अनुमति दे दी है। अदालत ने कहा है कि स्टरलाइट अगले 10 दिनों में ऑक्सीजन उत्पादन का काम शुरू कर सकती है। साथ ही अदालत ने प्लांट को देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved