img-fluid

INDORE : 11 माह का बच्चा भी पहुंचा कोरोना टेस्ट के लिए

April 27, 2021

बड़ी संख्या में बच्चे भी हो रहे कोरोना से संक्रमित
आस-पास न जाने दे खेलने, घर पर ही रखें व्यस्त
इंदौर।  शहर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) जिस तेजी से फैल रहा है, उसमें अब बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे है। निजी लैब और फीवर क्लीनिक पर इन दिनों कोरोना सैंपल (corona sample) देने के लिए 18 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है।
इस बार कोरोना संक्रमण (Corona infection) का बदला रूप बच्चों ( children) को भी शिकार बना रहा है। कोरोना के सैंपल देने के लिए 18 साल के कम उम्र के बच्चे भी पहुंच रहे है। प्रतिदिन लगभग निजी लैब व क्लीनिक पर 10 से 20 प्रतिशत बच्चे सैंपल दे रहे हंै और आधे पॉजिटिव (positive) भी आ रहे है। एक फीवर क्लीनिक पर 11 माह का बच्चा भी सैंपल देने पहुंचा। इसी तरह प्रतिदिन कई बच्चे सैंपल देने पहुंच रहे है।


बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें
बच्चे (Ù) इन दिनों घर पर है, और वे आस-पास के बच्चों के साथ खेलने की जिद भी कर रहे हंै। ऐसे में पालकों को उनके साथ समय बिताना होगा। बच्चों को घर पर उनकी रूचि के मुताबिक कार्यों में व्यस्त रखना, उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने के बारे में समझाना होगा। गर्मी के दिनों में बच्चों के खाने-पीने का भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्हें घर का बना हुआ ताजा और पौष्टिक खाना ही दें। ठंडे पानी, आइस्क्रीम, ठंडे पदार्थों का सेवन न करने दे। साथ ही जो माता-पिता लगातार बाहर जा रहे है, वे भी घर आने पर बच्चों से दूरी बनाकर रखे और बिना हाथ धोए किसी चीज को हाथ न लगाए।
बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
माता-पिता (parents) व परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य का इन दिनों ज्यादा ख्याल रखना है। जो बच्चे ठीक से बता नहीं सकते उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डॉ. रितेश पाटीदार ने बताया कि ऐसे बच्चों के हाव-भाव, उनकी हरकतों में थोड़ा भी बदलाव आए, बुखार आने, खांसी, सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यदि बच्चा खाना ठीक से नहीं खा रहा तो भी विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। यह भी कोरोना का लक्षण बताया जा रहा है।

Share:

कोविड़ पीड़ित दंपति को नहीं मिला इलाज, 50 हजार में एंबुलेंस करके पहुंचे पश्चिम बंगाल

Tue Apr 27 , 2021
लखनऊ। जहां उत्तर प्रदेश सरकार अपने यहां कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का बखान करते नहीं थकती है, उसी प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच जीवनदाई ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत की कहानी उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले एक दंपत्ति की जुबानी बयां करती है। बताया जा रहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved