रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की भतीजी करुणा शुक्ला (Karuna Shukla) का निधन हो गया है। 26-27 अप्रैल की मध्य रात्री में उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमण होने के बाद उन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 70 वर्ष की थीं। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला (Karuna Shukla) के निधन पर सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत राज्य और देश के अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण ऐन वक्त पर उन्होंने कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया था। तब से वह कांग्रेस में ही थीं।
सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved