• img-fluid

    हम बेहतर प्रदर्शन कर 2-2 प्वाइंट्स बटोरने की कोशिश करेंगे: केएल राहुल

  • April 27, 2021

     

    अहमदाबाद।इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के 20वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार से निराश पंजाब किंग्स (Punjab kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उनकी टीम को नए मैदान पर, नई परिस्थितियों के अनुसार ढलना होगा।

    मैच के बाद राहुल ने कहा,”मुझे सच में नहीं पता कि क्या कहूं। हमने काफी खराब खेल दिखाया। किसी भी टीम को हारना पसंद नहीं होता है। हमें नए मैदान पर, नई परिस्थितियों में स्वयं को ढालना होगा। हम बल्ले के साथ और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, पर हम खराब शॉट खेल कर आउट हुए जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा।”

    कप्तान राहुल ने आगे कहा कि हम बेहतर प्रदर्शन कर 2-2 प्वाइंट्स बटोरने की कोशिश करेंगे।

    बता दें कि सोमवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 123 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वहीं अंत में क्रिस जॉर्डन थे 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया।


    केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान मोर्गन (Captain morgan) (40 गेंदों पर नाबाद 47 रन, चार चौके, दो छक्के) ने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) (32 गेंदों पर 41 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर टीम को शुरू में मिले झटकों से उबारा। केकेआर ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये।

    इस सीजन में यह कोलकाता की दूसरी जीत थी, जबकि पंजाब किंग्स की चौथी हार।

    Share:

    निगम के 2 कोविड सेंटरों पर जांच के लिए उमड़ी भीड़

    Tue Apr 27 , 2021
      578 लोगों ने कल कराए थे रजिस्ट्रेशन, दोपहिया और चार पहिया वाहनों से बिना उतरे ही होगी जांच इन्दौर।  नगर निगम द्वारा कोविड-19 के टेस्ट के लिए दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम पर सेंटर बनाए गए, जहां कल 5 घंटे में 578 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे और आज सुबह लोग बड़ी संख्या में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved