• img-fluid

    आ गया टोसी का विकल्प

  • April 27, 2021

     

    गंभीर मरीजों के इलाज के लिए विकल्प मिला
    जो संक्रमण रेमडेसिविर नहीं रोक पाता उस पर टोसी इंजेक्शन का काबू… लेकिन 3-3 लाख में भी उपलब्ध नहीं
    इन्दौर।   कोरोना के संक्रमण का तूफान चंद घंटों में ही मरीज के दस से पंद्रह प्रतिशत के संक्रमण को 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंचाकर मरीज की जान ले रहा है… तूफान के इन क्षणों में रेमडेसिविर (Remedisvir ) या अन्य कोई जीवन रक्षक दवाइयां तो बेअसर ही है, लेकिन टोसी बेक्टिज नामक एक इंजेक्शन (Injection) इस तूफान को रोककर संक्रमण को थामने में सक्षम है, लेकिन आलम यह है कि यह इंजेक्शन (Injection) तीन-तीन लाख रुपए में भी बाजार में उपलब्ध नहीं होने से मौतों का सिलसिला थम नहीं पा रहा है… लेकिन अब उक्त स पन्न और रसूखदार लोगों को भी इंजेक्शन का भी विकल्प आने से आने वाले दिनों में राहत मिलने की उ मीद है…


    लगभग 10 माह पूर्व कोरोना के पहले इंजेक्शन (Injection) रेमडेसिविर (Remedisvir )के आने का सबसे पहला समाचार अग्निबाण ने ही प्रकाशित किया था तब यह कोविड रोकने का एकमात्र प्रभावी विकल्प बनकर उभरा और आज भी इसकी जरूरत बरकरार है…. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते रेमडेसिविर की उपयोगिता जहां सीमित रह गई है वहीं संक्रमण के तूफान को रोकने का एकमात्र विकल्प टोसी यानी Tocilizumab या उसका सहायक Itolizumab इंजेक्शन रह गए… यह दोनों ही इंजेक्शन आयातीत होकर इनकी उपलब्धता नगण्य है… जरूरतमंद स पन्न लोग इस इंजेक्शन का विदेशों से आयात करने के प्रयास भी करते रहते हैं… लेकिन सीमित मात्रा के चलते इसकी अनुपलब्धता के कारण स पन्न लोग भी जान गंवा रहे हैं… लेकिन अब जायडस ने उक्त इंजेक्शन के विकल्प के रूप में ब्रिक्स्टा-400 बनाने का दावा कर टोसी का विकल्प प्रस्तुत किया है… यदि यह इंजेक्शन टोसी की तरह संक्रमण के तूफान को रोकने में कामयाब रहा तो जीवन की रक्षा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी…

    Share:

    आक्रोश नहीं... अधिकार दिखाइए... कातिल आयोग को हथकडिय़ां पहनवाइए

    Tue Apr 27 , 2021
      मुर्दों की बस्तियों में जिंदा है जुबान… मद्रास हाईकोर्ट ने देश के सबसे निकम्मे , नकारा और नरसंहार के जिम्मेदार चुनाव आयोग को हत्या का नुमाइंदा करार देते हुए न केवल करोड़ों लोगों की आहत भावनाओं के आक्रोश का इजहार किया, बल्कि उस हकीकत को भी बेपर्दा कर डाला जिसकी आड़ में देश सत्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved