img-fluid

Mi 11X फोन और Mi QLED TV की पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत व खासियत

April 27, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपने लेटेस्‍ट फोन Mi 11X और Mi QLED TV भारत में पेश किये थे । अब कंपनी फोन Mi 11X और Mi QLED TV 75 की सेल आज से शुरू करने जा रही है। मंगलवार 27 अप्रैल यानि आज से आप इन दोनों डिवाइसेज को कंपनी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। Mi 11X में 6.67 इंच की फुलएचडीप्लस (1,080×2,400 pixels) की E4 AMOLED डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 870 SoC है। वहीं इसका स्मार्टटीवी Android TV 10 पर चलता है। इसमें stock Android TV इंटरफेस के साथ साथ शाओमी का PatchWall यूजर इंटरफेस का भी सपोर्ट है।

Mi 11X फोन और Mi QLED TV 75 (price and availability)
Mi 11X स्मार्टफोन के 6जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि इसके 8जीबी + 128जीबी मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। यह सेलेस्टिअल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आज दोपहर 12 बजे से Mi.com पर उपलब्ध होगा। इसके स्मार्टटीवी की बात करें तो Mi QLED TV 75 की कीमत 1,19,999 रुपये है। यह भी आज दोपहर 12 बजे से ग्रे कलर वेरिएंट के साथ Mi.com पर उपलब्ध होगा। शाओमी ने इन दोनों डिवाइसेज को पिछले सप्ताह में लॉन्च किया था।


Mi 11X स्‍मार्टफो फीचर्स
Mi 11X में 6.67 इंच की फुलएचडीप्लस (1,080×2,400 pixels) की E4 AMOLED डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी है। SGS Eye Care प्रमाणिकता और 92.61 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। यह Qualcomm Snapdragon 870 SoC से लैस है और Adreno 650 GPU भी है। यह 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

कैमरा क्षेत्र में फोन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और उसमें Sony IMX582 लेंस प्रयोग किया गया है। इसका अपर्चर f/1.79 है और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) भी है। मेन सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस भी है जिसका अपर्चर f/2.2 है और यह 119 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) देता है। तीसरे कैमरे के तौर पर इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है जिसका अपर्चर f/2.45 है। फ्रंट साइड में फोन के अंदर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें f/2.45 लेंस है। यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिये दिया गया है।

Mi 11X में कनेक्टिविटी के लिए 5जी के साथ साथ ड्यूल बैंड वाई-फाई, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है। फोन में 4,520mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें 2.5W की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर है। साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर हैं।

Mi QLED TV 75 खास फीचर्स
Mi QLED TV 75 में 75 इंच की QLED स्क्रीन है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत है जबकि पीक रिफ्रेश रेट 120Hz का है। टीवी में Dolby Vision, HDR10+, HDR10, और HLG का भी सपोर्ट है। साउंट आउटपुट के लिए इस स्मार्टटीवी में 30W के स्पीकर दिए गए हैं जो Dolby Audio और DTS-HD को सपोर्ट करते हैं। स्पीकर सिस्टम में दो ट्विटर, दो फुल रेंज ड्राइवर और दो वूफर हैं। यह टीवी Android TV 10 पर चलता है और स्टॉक एंड्रॉयड टीवी यूजर इंटरफेस के साथ साथ यह शाओमी के पैचवॉल यूजर इंटरफेस को भी सपोर्ट करता है।

प्रदर्शन क्षमता की बात करें तो Mi QLED TV 75 में क्वाड कोर 64bit A55 प्रोसेसर है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इनबिल्ट क्रोमकास्ट होने के साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट भी है। यह आने वाले दिनों में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद Alexa वॉयस असिस्टेंट के साथ भी काम करेगा। इसके अलावा टीवी में गेमिंग कन्सॉल के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए HDMI 2.1 और ऑटो लो-लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर भी हैं।

Share:

IPL 2021 : Chris Gayle ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, बचना चाहेगा कोई भी बल्लेबाज

Tue Apr 27 , 2021
अहमदाबाद। टी-20 क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। गेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved