img-fluid

कारोना से घबराहट है तो ना करें चिंता, मप्र में स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन पर करें बात

April 27, 2021

भोपाल । कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे संकट और लॉकडाउन का प्रभाव व्यक्ति की जीवनशैली के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। इन परिस्थितियों में आमजन तनावग्रस्त और अवसादग्रस्त न हों इसके लिए मध्‍यप्रदेश वासियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अब स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 पर कॉल करके कोई व्यक्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श ले सकता है। यदि प्रदेश के बाहर के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहें तो वे भी इस नंबर पर फोन कर अपने भय से मुक्‍त हो सकते हैं ।


इस संबंध में बताया गया कि यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित की जा रही है। अभी संस्थागत क्वारंटाइन या होम आइसोलेट किए गए व्यक्तियों और उनके परिजनों को भी इस सुविधा के जरिए अपनी मनोवैज्ञानिक परेशानी का समाधान विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त हो रहा है।

वहीं, लॉकडाउन के कारण अकेलेपन या एक ही स्थान पर रहने के कारण अवसादग्रस्त हुए लोगों ने भी अपने मन की बात विशेषज्ञों से साझा की और उन्हें तनावमुक्ति के लिए उचित परामर्श दिया गया है। मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले लोगों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी साझा किए जाते हैं।

साथ ही उन्हें यह भी बताया जाता है कि संक्रमण से बचते हुए क्वारंटाइन या आइसोलेट किए गए व्यक्ति के साथ कैसे व्यवहार करना है। उन्हें समझाया जाता है कि इस समय हमें एक दूसरे के साथ और सहयोग कीआवश्यकता है और इसी से हम इस कोरोना महामारी को हरा सकते है।

Share:

चीन ने 15 दिन के लिए रोकी भारत आने वाली ऑक्सीजन डिवाइस वाली कार्गो फ्लाइट

Tue Apr 27 , 2021
नई दिल्ली। चीन(China) की सिचुआन एयरलाइंस(Sichuan Airlines) ने भारत(India) आने वाली सभी कार्गो फ्लाइट (All cargo flights) पर अगले 15 दिन के लिए रोक (Stay for 15 days) लगा दी है. इन कार्गो फ्लाइट (cargo flights) के द्वारा भारत की कई निजी कंपनियां चीन(China) से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर(Oxygen concentrator) और कई अन्य जरूरी मेडिकल डिवाइस (Essential […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved