गर्मियों में स्किन संबधी कई समस्याएं देखने के मिलती है । ऐसे में स्किन केयर का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। वहीं गर्मियों के मौसम में ड्राई स्किन, पिंपल्स आदि की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आप उन्हें घर पर नेचुरल चीजों (Natural things) से तैयार कुछ फेसपैक (face pack) लगा सकती है। इससे उनकी स्किन को गहराई से नमी व पोषण मिलेगा। साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व खिला-खिला नजर आएगा। तो आइए जानते हैं बच्चों के लिए होममेड फेस मास्क…
– एवोकाडो फेस मास्क
इसके लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच एवोकाडो ऑयल, 1-1 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल और शहद मिलाएं। अब इसे बच्चे के चेहरे पर लगाकर 15-20 तक रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
फायदा
इसमें मौजूद विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, बीटा-कैरोटीन (beta carotene), एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुण स्किन को गहराई से पोषित करेंगे। त्वचा में नमी बरकरार रहने के साथ ग्लोइंग व मुलायम (Glowing and soft) नजर आएंगी। साथ ही हैल्दी बनी रहेगी।
– दही व खीरा फेस मास्क
इसके लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच दही, 1-1 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल और खीरे का पेस्ट मिलाएं। तैयार मिश्रण को बच्चे के चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे या गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
फायदा
खीरा पानी से भरपूर होता है। ऐसे में इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन हाइड्रेटेड (Skin hydrated) रहती है। साथ ही गर्मियों में होने वाली जलन, खुजली, पिंपल की समस्या दूर होने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरा साफ, ग्लोइंग, मुलायम और खिला-खिला नजर आता है।
– शहद व केला फेस मास्क
इस फेसपैक को बनाने के लिए 1 पका केला लेकर मैश करें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद (Honey) मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। तैयार फेसपैक को बच्चे के चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
फायदा
एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक गुणों (Anti-septic properties) से भरपूर शहद स्किन को गहराई से पोषित करता है। ऐसे में किसी भी तरह का संक्रमण होने से बचाव रहता है। साथ ही केला (banana) चेहरे की रंगत निखारने का काम करता है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें सामान्य सूचना के आधार पर ही समझें। स्किन सबंधी कोई भी परेशानी या सवाल हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved