• img-fluid

    अमेरिका से सेवा इंटरनेशनल भारत भेजेगा 400 ऑक्सीजन सिलेंडर

  • April 26, 2021


    ह्यूस्टन। US कोविड-19 (Covid-19) की हालिया लहर के कारण चिकित्सीय ऑक्सीजन (Medical Oxygen) और अन्य आवश्यक आपूर्तियों की कमी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए भारतीय-अमेरिकी( Indian-American)  Seva International भरसक प्रयास करने में जुटे हैं।

    भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन Indian-American non-profit organization ‘सेवा इंटरनेशनल यूएसए’ ( Seva International USA) ने 50 लाख डॉलर चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें से दो दिन के भीतर 15 लाख डॉलर पहले ही एकत्र कर लिए गए हैं। यह राशि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर ( Second wave of Covid-19 in India) की प्रतिक्रिया स्वरूप जुटाई जा रही है।


    संगठन ने कहा कि वह भारत को तत्काल 400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (India will send 400 oxygen cylinders) के साथ ही अन्य आपातकालीन चिकित्सा उपकरण एवं आपूर्तियों की शुरुआती खेप भेज रहा है। सेवा इंटरनेशनल, भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उपजे ऑक्सीजन के संकट को कम करने के लिए दुनिया भर के कई आपूर्तिकर्ताओं से खरीद पर काम कर रहा है। संगठन ने कहा कि उसने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ अभियान की शुरुआत की है।

    इसने बताया कि सेवा देश के करीब 10,000 परिवारों को तथा 1,000 अनाथों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भोजन एवं दवाएं मुहैया करा रहा है। ह्यूस्टन में सेवा के प्रवक्ता गीतेश देसाई ने कहा, “सेवा इंटरनेशनल अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों द्वारा दिए जा रहे समर्थन एवं चंदे को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता है। सेवा ने 15 लाख डॉलर से अधिक चंदा जुटा लिया है जो दिखाता है कि भारतीय-अमेरिकी भारत में अपने भाइयों-बहनों के दर्द को महसूस कर रहे हैं और वे कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न इस आपदा के दौरान उनकी कुशलता के लिए चिंतित हैं।

    Share:

    दुल्हे ने नहीं लगाया मास्क तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, ससुर जी बोले- शाबाश बेटा!

    Mon Apr 26 , 2021
    मुरादाबाद। कोरोना की यह दूसरी लहर ने प्रदेश को हिला दिया है। ऐसे में हर इंसान अपनी और अपनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। सरकार भी लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर जोर दे रही है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved