• img-fluid

    दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी, Kejriwal ने उद्योगपतियों को लिखी चिट्ठी

  • April 26, 2021

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ऑक्‍सीजन की किल्लत(Oxygen crisis) के बीच देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मदद मांगी है. सीएम केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal) ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन एवं क्रायोजेनिक टैंकर (Oxygen and cryogenic tanker) उपलब्ध कराकर सहायता करने का अनुरोध किया है.
    उद्योगपतियों को लिखे पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) के मामलों में भारी वृद्धि के बीच राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने अनुरोध को जीवन रक्षा संदेश (SOS) के तौर पर लेने को कहा है.



    केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, ‘दिल्ली में ऑक्सीजन (Oxygen) का उत्पादन नहीं होता और आप इस बात से अवगत हैं कि दिल्ली को इस समय मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की कमी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन के साथ ही क्रायोजेनिक टैंकर मुहैया करवा सकें तो मैं आपका आभारी रहूंगा.’
    केजरीवाल ने कहा कि रेलवे रायगढ़ से ऑक्सीजन के चार टैंकर राष्ट्रीय राजधानी लेकर आ रहा है और रेलवे ने दिल्ली सरकार से इसके लिए टैंकरों का प्रबंध करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हालांकि, हमें केंद्र सरकार से सहायता मिली है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते यह आपूर्ति अपर्याप्त साबित हो रही है.’

    Share:

    Covid-19 : नए मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए इतने केस; 2800 से ज्यादा मौत

    Mon Apr 26 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पिछले 24 घंटे में 3।54 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved