वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के तेवर ढीले नहीं हुए हैं। मौत का आंकड़ा तीस लाख के पार (Death number crosses three million) हो गया है। जापान (Japan) के दो और राज्यों में भी इमरजेंसी(Emergency) की घोषणा कर दी है। महामारी(Pandemic) पर नियंत्रण(Control) न होने पर टोक्यो-ओसाका के बाद अब क्योटो और ह्योगो में भी इमरजेंसी घोषित कर दी गई। यहां रविवार को साढ़े पांच हजार से ज्यादा मरीज मिले। बार, स्टोर और थ्येटर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं जर्मनी की चांसलर एंजिला मर्केल ने कहा है कि जनता को कड़ी पाबंदियों का पालन करना चाहिए। वित्त मंत्री ओलाफ स्कोल्ज ने कहा है कि संक्रमण की यही स्थिति रही तो मई के अंत तक सभी पाबंदियों को जारी रखना होगा। उधर बांग्लादेश ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण 14 दिनों के लिए अपना बार्डर सील कर दिया है। बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमान खान के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है। अमेरिका के जोंस हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मरने वालों का आंकड़ा तीस लाख 96 हजार हो गया है।