• img-fluid

    World Malaria Day 2021: ऐसे होतें हैं मलेरिया के लक्षण, जानें कैसें करें बचाव

  • April 25, 2021

     

    मलेरिया बुखार (Malarial fever) मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है, जो फीमेल एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। इस मादा मच्छर में एक खास प्रकार का जीवाणु पाया जाता है जिसे डॉक्टरी भाषा में प्लाज्मोडियम नाम से जाना जाता है। इस रोग से पीड़ित लोग शायद ही इस बात को जानते होंगे कि मलेरिया फैलाने वाली इस मादा मच्छर में जीवाणु की 5 जातियां होती हैं। इस मच्छर के काटते ही व्यक्ति के शरीर में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नामक जीवाणु (Bacteria) प्रवेश कर जाता है जिसके बाद वह रोगी के शरीर में पहुंचकर उसमें कई गुना वृद्धि कर देता है। यह जीवाणु लिवर और रक्त कोशिकाओं (Blood cells) को संक्रमित करके व्यक्ति को बीमार बना देती है। समय पर इलाज न मिलने पर यह रोग जानलेवा भी हो सकता है। आज वर्ल्ड मलेरिया डे पर आइए आपको बताते हैं मलेरिया के लक्षण और इससे बचने के घरेलू उपायों के बारे में।

    मलेरिया के लक्षण

    -गंभीर मलेरिया के लक्षणों में बुखार और ठंड लगना शामिल है।
    -बुखार, सिरदर्द और उल्टी
    -फीवर कम होने पर तेज पसीना आना और थकान

    -डायरिया (Diarrhea)
    -सांस लेने में तकलीफ
    -बार-बार बेहोश हो जाना
    -सांस लेने में परेशानी
    -असामान्य रक्तस्राव और एनीमिया के लक्षण और पीलिया शामिल हैं।



    मलेरिया से बचाव के घरेलू उपाय
    -जमा हुआ पानी मच्छरों के पनपने के लिए सबसे अच्छी जगह होती है।

    -मलेरिया से बचने के लिए टूटे गमले, टायर , कूलर में पानी जमा होने न दें।

    -मच्छरदानी में सोये और घर की दीवारों पर इंसेक्टिसाइड डालें।

    -लैवेंडर तेल को साइट्रोनला और नीलगिरी के तेल के साथ मिलाकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें। आप इसके लिक्विड को रिफिल में डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    -नीम के पत्तो (Neem leaves) को जलकार मच्छरों के आतंक को कम किया जा सकता है।

    -पाचन और गैस (Digestion and Gas) को रोकने के अलावा, मच्छरों से लड़ने के लिए अजवाइन या कैरम के बीज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

    -सरसों के तेल में मुट्ठीभर अजवाइन (celery) के बीज मिलाएं। अजवाइन और सरसों की तेज सुगंध मच्छरों को दूर रखने में मदद मिलती है।

    -लहसुन (Garlic) की गंध मच्छर सहन नहीं कर पाते हैं। लहसुन में लार्वाइसाइड गुण होते हैं, जिन्हें मच्छरों को दूर रखने के लिए जाना जाता है। लहसुन की कुछ कलियां क्रश करें और इसे थोड़ी देर तक पानी में उबालें। इसे अपने घर के चारों ओर स्प्रे कर दें।

    -गेंदे के फूल के पौधे को अपने घर में लगाएं। गेंदे के फूलों की खुशबू से आपका घर सुगंध से भरा रहेगा और मच्छर भी नहीं आएंगे।

    -मच्छरों (Mosquitoes) से बचने के लिए कपूर की एक टिकिया को जलाकर कमरे के कोने में रख दें ।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें चिकित्‍स के रूप में नही लिया जाना चाहिए। बाल झड़ने की समस्‍या ज्‍यादा हो तो डॉक्‍टर से अवश्‍य मिलें ।

    Share:

    Smoking करने वाले, वेजेटेरियन लोगों में Corona के संक्रमण का खतरा कम

    Sun Apr 25 , 2021
    नई दिल्ली। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की ओर से कराए गए एक सर्वे में सामने आया है कि धूम्रपान (Smoking) करने वाले और वेजेटेरियन (Vegetarian) लोगों में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा कम रहता है। सर्वे में पाया गया है कि कोरोना वायरस भले ही सांस से जुड़ी बीमारी है, लेकिन स्मोकिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved