img-fluid

INDORE : मात्र 24 दिनों में 30 हजार से अधिक कोरोना मरीज

April 25, 2021

 


– 11 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच
– एक लाख मरीजों का आंकड़ा भी पार
– 1826 चौबीस घंटे में और निकले
इन्दौर। अप्रैल (April) केपूरे महीने में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज (corona patient) मिले हैं। 24 दिनों में 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज (corona patient) सामने आए। रोजाना डेढ़ से दो मरीजों के मिलने का सिलसिला बना हुआ है। कल भी 10664 सैम्पलों (samples) कीजांच में 1826 नए पाजिटिव (positive) मरीज मिले हैं, इसके चलते उपचार मरीजों की संख्या 12484 हो गई है। हालांकि कल जितने नए मरीज मिले, उतने ही मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। वहीं इन्दौर में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि इनमें से 78 हजार से अधिक स्वस्थ भी हो गए और अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 1099 बताई गई है। गत वर्ष अप्रैल माह में सिर्फ लगभग एक हजार से भी कम मरीज मिले थे और 55 मौतें हुई थी, लेकिन अब हर 24 घंटे मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और 19-20 फीसदी के आसपास पाजिटिव रेट चल रहा है। दूसरी तरफ 11 लाख 14 हजार 276 सैम्पलों की जांच अभी तक की जा चुकी है और फिलहाल संक्रमण बढऩे के कराण इनकी संख्या भी बढ़ा दी है। अब 9 से 10 हजार सैम्पल रोजाना जांचे जा रहे हैं।


गत वर्ष मार्च के महीने से इन्दौर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की शुरूात हुई और फिर 24 मार्च की रात को प्रधानमंत्री (prime minister) ने देशभर में 21 दिन के कफ्र्यू और लॉकाडउन (lockdown) की घोषणा की। लिहाजा मार्च और फिर उसके बाद गत वर्ष 30 अप्रैल तक इन्दौर में 1029 कोरोना मरीज हो गए थे और मरने वालों का आंकड़ा 55 था। उसके बाद फिर जुलाई और अगस्त में मरीजंो की संख्या बढक़र 10ह जार से अधिक हुई और मरने वाले भी 344 हो गए। सितंबर में यह आंकड़ा 20 हजार से अधिक रहा तो मरने वालों की संख्या भी 500 पार गई। इसी तरह फिर अक्टूबर और नवंबर में एकाएक तेजी से कोरोना मरीज इन्दौर में भी बढ़े थे। खासकर दिवाली और शादियों के सीजन के बाद। तब कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार पहुंच गया था। और मरने वालों की संख्या 836 थी। उसके बाद फिर अभी मार्च से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी घातक लहर शुरू हुई, जिसका हर 24 घंटे में प्रकोप बढ़ता रहा और तेजी से लोग संक्रमित होना शुरू हुई। मार्च के अंत तक 70 हजार कुल मरीजों कीस ंख्या पहुंच गई थी, लेकिन फिर 1 अप्रैल से संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने लगी और औसतन डेढ़ से दो हजार नए मरीज हर चौबीस घंटे में मिलने लगे। इसी महीने की 1 अप्रैेल को इनदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 70309 थी और मरने वालों का आंकड़ा 962 बताया गया। वहीं कल रात को जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया, उसमें 24 अप्रैल यानी कल तक कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 1751 बताई गई। यानी अप्रैल के इन 24 दिनों में ही 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल गए, इसका परिणाम यह निकला कि शहर की सारे मेडिकल सिस्टम पर अत्यधिक बोझ बढ़ गया और किसी अस्पताल में बेड, आक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसिविर इंजेक्शनों (Remedisvir Injection)  की कमी हो गई। इन्दौर में अभी तक 11 लाख 14276 सैम्पलों की जांच की गई, उनमें 101751 पाजीटिव निकले। हालांकि इनमें से 88168 मरीज के बाद कल तक स्वस्थ भी हो गए और फिलहाल 12484 मरीजों का होम आइसोलेशन और अस्पतालों के साथ कोविड केयर सेंटरों पर इलाज चल रहा है, वहीं 6 से 7 हजार बाहरी मरीज भी इन्दौर में अपना इलाज करा रहे हैं। मरने वालों की अधिकृत संख्या 1099 बताई गई है, जबकि हकीकत में इससे चार से पांच गुना अधिक लोगों की मौत हुई है। पाजिटिव रेट भी अप्रैल के महीने में अब तक का सर्वाधिक रहा है, जो पिछले दिनों 22, 23 फीसदी तक पहुंच गया था, मगर अब कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) और उसमें की जा रही सख्ती के कारण घटकर 19-20 फीसदी के आसपास आ गया है, मगर अभी भी मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है। पिछले 24 घटे में 1826 और नए मरीज बढ़ गए। सैम्पलों की संख्या लागातर बढ़ाई जा रही है। शहर के सारे निजी लैबों में सैम्पल देने वालों की भीड़ लगी हुई है और 24 घंटे की बजाए दो, तीन दिन में रिपोर्ट मिल रही है। अभी प्रशासन ने दो स्थान भी निजी लैबों को उपलब्ध कराए हैं, ताकि कार में बैठे-बैठे सैम्पल लिए जा सके। वहीं मेडिकल कालेज लैब पर भी इन्दौर के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले सैम्पलों का भी भार बढ़ गया है और अनवरत सैम्पलों की जांच की जा रही है।

Share:

तेजपुर गड़बड़ी में समानांतर मंडी खोली, 3 ट्रक माल जब्त, 16 गिरफ्तार

Sun Apr 25 , 2021
सुबह-सुबह पहुंची निगम और प्रशासन की टीम ने एक ट्रक नारियल और दो ट्रक सब्जी-फल जब्त किए इन्दौर।  दो दिन चोइथराम सब्जी और फल मंडी बंद रखे जाने का लाभ उठाते हुए कुछ लोगों ने तेजपुर गड़बड़ी (Tejpru  Gadbadi) के पास एक कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में समानांतर मंडी (Parallel Mandi) शुरू कर दी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved