img-fluid

Sachin Tendulkar अपने बेटे के कारण Amitabh Bachchan के आगे हुए शर्मिंदा ,जानिए क्यूँ

April 25, 2021

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former captain of Indian cricket team) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। क्या आपको पता है सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने एक दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने शर्मिंदा महसूस कराया था. अगर आप नहीं जानते तो ये स्टोरी इस बात को जानने के लिए एक दम सही है. जी हां, आप इस स्टोरी को पढ़कर जान सकते है कि कैसे सचिन(Sachin Tendulkar) को अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था.



दरअसल, साल 2017 में अमिताभ के 75वें जन्मदिन पर इसके बारे में बात करते हुए सचिन ने एक किस्सा शेयर किया था और बताया, ‘हम एक कमर्शियल की शूटिंग कर रहे थे और शॉट्स के बीच में अर्जुन हमारी गोद में आकर बैठा गया था. अर्जुन उस समय बैठकर ऑरेंज खा रहा था और ऑरेंज खाने के बाद मेरे बेटे ने अपने गंदे हाथ बच्चन के कुर्ते से साफ किए. मुझे समझ नहीं आया मैं कहां देखूं. मुझे बहुत शर्मिंदा महसूस हो रहा था. मैं बहुत शर्मिंदा था.’
आपको बता दें कि सचिन के बेटे अर्जुन अब 21 साल के हो गए हैं. अर्जुन भी अपना करियर क्रिकेट की दुनिया में बनाना चाहते हैं. साथ ही वो क्रिकेट की दुनिया में कदम रख चुके हैं.

Share:

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Sun Apr 25 , 2021
दोस्तों आज का दिन रविवार (Sunday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved