• img-fluid

    एक महीने में ही बंद होने जा रहा है यह फेमस टीवी शो, फैंस को लगा बड़ा झटका

    April 25, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है। फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक काम ठप्प पड़ा हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि एक बेहद चर्चित टीवी शो बंद होने जा रहा है।

    बंद होने वाला है शो : हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ (Mann Ki Awaaz Pratigya 2) बंद हो रहा है और कोरोना ही इसका सबसे बड़ा कारण है। इसके साथ ही शो दर्शकों के दिलों तक नहीं उतर पा रहा है, इस वजह से भी इसपर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।

    दूसरे पार्ट को नहीं दिखाया प्यार : शो ने पिछले एक महीने में कुछ खास कमाल नहीं किया है और फैंस ने जहां इसके पहले भाग को प्यार दिया था वहीं दूसरे पार्ट पर प्यार नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में अच्छी टीआरपी नहीं मिलने की वजह से शो को बंद करने का फैसला लिया गया। शो के मेन लीड पूजा गौर (Pooja Gor) और अरहान बहल (Arhaan Behll) भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड थे।

    15 मार्च को ऑनएयर हुआ था सीरियल : शो का लास्ट एपिसोड कब आएगा अभी इस बारे में नहीं पता चल पाया है। बता दें कि ‘प्रतिज्ञा’ सीरियरल 15 मार्च को ऑनएयर हुआ था। ऐसे में यह साफ है कि पूजा गौर (Pooja Gor) और अरहान बहल (Arhaan Behll) के फैंस के लिए ये एक बुरी खबर है।

    Share:

    Sachin Tendulkar अपने बेटे के कारण Amitabh Bachchan के आगे हुए शर्मिंदा ,जानिए क्यूँ

    Sun Apr 25 , 2021
    मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former captain of Indian cricket team) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। क्या आपको पता है सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने एक दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने शर्मिंदा महसूस कराया था. अगर आप नहीं जानते तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved