• img-fluid

    ऑक्सीजन सप्लाई के लिए वायुसेना और रेलवे के बाद अब नौसेना ने भी संभाला मोर्चा

  • April 25, 2021

     

    देश के हर बड़े शहर में अस्पतालों को ऑक्सीजन (oxygen) की कमी से जूझना पड़ रहा है। युद्ध जैसे हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पूरी तरह एक्शन मोड में है। केंद्र की पहल के बाद ऑक्सीजन सप्लाय के काम में अब वायु सेना (Air Force) के बाद नौसेना (Navy) को भी लगा दिया गया है। भारतीय वायु सेना ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को प्लांट तक पहुंच रही है। ताजा खबर यह है कि वायु सेना का मालवाहक सी-17 विमान सिंगापुर (Singapore) से चार स्पेशल ऑक्सीजन टैंकर एयर लिफ्ट कर ला रहा है। हिंडन एयर बेस से रात 2 बजे वायु सेना के सी-17 विमान ने सिंगापुर के लिए उड़ान भरी। सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे से 4 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को लोड करने के बाद, यह सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हो गया है। ये कंटेनर पनागर एयरबेस पर उतारे जाएंगे। वहीं नौसेना भी देश के दूरदराज के इलाकों में ऑक्सीजन सप्लाई में अहम भूमिका निभा रही है। नौसेना की दक्षिणी कमान ने कोच्चि से पूरा एक जहाज, आईएनएस शारदा को ऑक्सीजन-एक्सप्रेस के तौर पर लक्षद्वीप और मिनिकोय आईलैंड भेजा है।

    जारी है रेलवे की Oxygen एक्सप्रेस: वहीं रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है। इसका फायदा कई राज्यों ने उठाया है। दिल्ली में कहीं-कहीं ऑक्सीजन की कमी है, लेकिन यहीं कुछ अस्पताल ऐसे भी हैं जहां हफ्ते भर की ऑक्सीजन उपलब्ध है।


    महज तीन मिनट में बदले ड्राइवर-गार्ड: रेलवे को किसी भी ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर की अदला-बदली में 15 मिनट का समय लगता है, लेकिन बोकारो प्लांट से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना करते समय यह काम महज 3 मिनट में कर लिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलवे इस काम को कितना शिद्दत से कर रहा है।

    Share:

    इस जापानी रोमियो ने बना रखी थी 35 गर्लफ्रेंड, हुआ गिरफ्तार

    Sun Apr 25 , 2021
    टोक्‍यो। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब एक शख्स के पास दो या तीन गर्लफ्रेंड रहती हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स के पास एक ही समय में 35 गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि उसकी एक गलती उसको भारी पड़ गई और वह वह गिरफ्तार हो गया. दरअसल, यह मामला जापान(Japan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved