नई दिल्ली। कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कई लोग अपने स्तर पर आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक गुरुद्वारे ने अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत गुरुद्वारा ऑक्सीजन (Oxygen Langar) लंगर सेवा दे रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे (Indrapuram Gurudwara) ने कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के इलाज के लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की है।
#WATCH ‘Oxygen Langar’ at Sri Guru Singh Sabha Gurdwara in Indirapuram, to help COVID19 patients#Ghaziabad pic.twitter.com/L1yITzUchl
— ANI (@ANI) April 24, 2021
इस संस्था का कहना है कि, जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है, वह लोग इंदिरापुरम इलाके में स्थित गुरुद्वारे में पहुंचें और उन्हें वहीं पर ऑक्सीजन लगाई जाएगी। जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वह खुद अपनी गाड़ी में मरीज को वहीं पहुंच रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन लगाई जा रही है। संस्था की टीम अपने स्तर से सिलिंडर रिफिल कर यहां इंतजाम करने में जुटी है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि “हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं।”
मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे: गुरुद्वारे के प्रबंधक #COVID19 https://t.co/FgsD20YEnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
गाजियाबाद प्रशासन करें मदद
गुरुद्वारे की संस्था ने गाजियाबाद प्रशासन से भी मदद की अपील की है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे। कोरोना के चलते संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की बहुत कमी हो रही है। जिसकी वजह से कई लोग की जान भी जान जा चुकि है। इस बीच गुरुद्वारे की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved