img-fluid

सोनू सूद को लेकर अपने इस पोस्ट पर कंगना सोशल मीडिया पर हो रही जमकर ट्रोल

April 24, 2021

 

देश में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच में देश के जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने अब कोरोना की जंग जीत ली है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। अभिनेता सोनू सूद ने 17 अप्रैल को सोनू ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी और 23 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे इससे रिकवर हो गए हैं। वहीं अब अभिनेता के ठीक होने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट शेयर कर सोनू सूद के तेजी से रिकवर होने का क्रेडिट भारत में बनी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को दिया है। इसके साथ ही कंगना ने अपनी पोस्ट में सोनू् सूद को एडवाइज देते हुए लिखा-‘सोनू जी। आपने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया था और मैंने देखा कि इसकी वजह से आप तेजी से रिकवर हुए हैं। हो सके तो आप भारत में बनी वैक्सीन और इसके प्रभाव की सराहना करें। साथ ही लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि एक मई के बाद इसकी कई टन मात्रा बर्बाद न हो जाए।’

कंगना के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनके इस पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा-‘खुद को उनसे कम्पेयर मत करो। और ज्ञान तो बिल्कुल भी मत देना। आपसे ज्यादा समझदार और देश की सेवा कर रहे हैं। ‘वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-‘वे पंजाब में इस चीज (वैक्सीनेशन ड्राइव) के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पहले अपना होम वर्क कर लो।” एक यूजर का कमेंट है, ‘तुमने कुछ नहीं किया। इसलिए उन्हें कुछ करने के लिए मत कहो।’ वहीं कंगना की इस पोस्ट पर अभिनेता सोनू सूद का अब तक कोई जवाब नही आया है।


उल्लेखनीय है हाल ही में सोनू सूद ने चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी और इसके साथ ही वह पंजाब में कोरोनारोधी टीकाकरण के ब्रांड अम्बेसडर भी बनाये गए है। अभिनेता सोनू सूद पिछले साल से ही देश में फैले कोरोना महामारी के बीच लगातार जनसेवा कर रहे हैं। पिछले साल देश में लगे लॉकडाउन में सोनू सूद ने सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की मदद की थी और उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी, जिसके बाद फैंस उन्हें मसीहा मानने लगे। इन सब के अलावा सोनू सूद कई लोगों के लिए काम, शिक्षा एवं अन्य जरुरी सेवाएं भी मुहैया करा रहे हैं और इस साल भी वह लोगों की निःस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं।

Share:

Corona संकट के बीच Shoaib Akhtar ने की भारतीयों के लिए की प्रार्थना, कही दिल छूने वाली बात

Sat Apr 24 , 2021
नई दिल्‍ली। इस समय भारत मुकिश्‍ल दौर से गुजर रहा है। कोरोना के मामलों में रोज इजाफा हो रहा है। हजारों मौते हो चुकी हैं। अस्‍पताल इस महामारी का शिकार बन चुके लोगों से भरे हुए हैं। यही नहीं इस मुश्किल समय में देश ऑक्‍सीजन की कमी से भी जूझ रहा है। देश के कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved