• img-fluid

    इंदौर में 16 और पेट्रोल पम्पों को प्रशासन ने दी मंजूरी

  • April 24, 2021


    इन्दौर।  अभी 20 पेट्रोल पम्पों (Petrol pumps) को ही प्रशासन ने मंजूरी दी थी, जिसके चलते कई पम्पों पर भीड़ जमा होने लगी और संक्रमण (infection) फैलने, सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन ना होने के चलते अब आज से 16 और पम्पों को अनुमति दे दी है। शहर में हालांकि सडक़ों पर आवागमन इसलिए जारी है क्योंकि बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन सुबह से रात तक बेड, ऑक्सीजन (Oxygen), इंजेक्शन (Injection) से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जुगाड़ में भागते फिरते हैं।


    कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने कल रात एक आदेश जारी कर आज से 16 और पम्पों (pumps) को भी छूट दे दी। इस तरह अब कुल 36 पेट्रोल पम्प (pump) खुले रहेंगे। जिन 16 पम्पों को आज से अनुमति दी है उननमें एचएस रोड लाइन खंडवा रोड, काकाश्री पेट्रोल पम्प अरविन्दो के पास, देवास नाका स्थित मालवी पेट्रोल पम्प, शहीद चंद्रावत सायाजी चौराहा, क्षमा पेट्रोल पम्प फूटी कोठी, सुविधा आटो हाईकोर्ट के सामने, गांधी नगर स्थित आन्या फ्यूल, विजय नगर चौराहा पर रघुनाथ प्रसाद, एमआर-11 पर एनआर यादव फ्यूज, केन्द्रीय जेल वेलफेयर, उषा राज ऊर्जा महू नाका, तेजाजी नगर स्थित भवानी शंकर पेट्रोलियम, चंदन स्थित साईं प्रेम, मधु मिलन के पास फजल खान और देपालपुर के मारुति किसान को मंजूरी दी गई है।

    Share:

    Sonu Sood ने एयर एंबुलेंस के जरिए कोरोना संक्रमित लड़की को पहुंचाया अस्पताल

    Sat Apr 24 , 2021
    मुंबई। देश में जब से कोरोना ने दस्तक दी है, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने हर संभव कोशिश की है कि वे हर जरूरतमंद तक अपनी मदद पहुंचा सकें। खुद कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद भी एक्टर ने मदद के लिए हाथ आगे करने वालों की मदद करने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved