• img-fluid

    Xiaomi ने भारत में पेश किया 1,19,999 रुपये का महंगा TV, जानें क्‍या है खास

  • April 24, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ने Xiaomi ने अपने से सबसे महंगे व दमदार Mi QLED TV 75 Ultra-HD Smart Android TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । यह Mi QLED TV 75 इंच साइज़ का है, जो कि सबसे बड़ा और शाओमी की भारत में टेलीविज़न रेंज के अंदर सबसे महंगा टीवी है। यह टीवी Dolby Vision फोर्मेट तक हाई डायनमिक रेंज को सपोर्ट करता है। यह टीवी Android TV इंटरफेस व Xiaomi के PatchWall यूज़र इंटरफेस के साथ Android TV 10 पर काम करता है। कंपनी का यह टीवी Mi QLED TV 4K रेंज का हिस्सा है, जो कि 55 इंच अल्ट्रा-एचडी टीवी के साथ भारत में हाल ही में पेश की गई थी।

    Mi QLED TV 75 स्‍मार्ट टीवी कीमत व उपलब्‍धता (price and availability)
    Mi QLED TV 75 की कीमत Xiaomi के बाकी टेलीविज़न रेंज की तुलना से काफी अधिक है, जो कि 1,19,999 रुपये है। हालांकि, इस स्क्रीन साइज़ सेगमेंट में अन्य टीवी ब्रांड्स के तुलना में मी क्यूएलईडी टीवी 75 की कीमत काफी कम है। जो ग्राहक एक बड़े टीवी की तलाश में थे, उन ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

    इस टीवी की सेल भारत में 27 अप्रैल से शुरू होगी, जिसे ऑनलाइन माध्यम से कंपनी की वेबसाइट व Flipkart से खरीदा जा सकता है। 75 इंच का यह टीवी 55 इंच के Mi QLED TV 4K के बाद पेश किया गया है, जो कि पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 56,999 रुपये है।



    Mi QLED TV 75 खास फीचर्स
    Mi QLED TV 75 स्‍मार्टटीवी 75 इंच के स्क्रीन साइज़ में आता है, जिसके साथ कंपनी ने 97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120हर्ट्ज़ अधिकतम रिफ्रेश रेट दिया है। इसमें विभिन्न फोर्मेट के लिए हाई डायनमिक रेंज सपोर्ट दिया गया है, जिसमें डॉल्बी विज़न, एचडीआर 10+, एचडीआर 10, और एचएलजी शामिल है।

    साउंड के लिए टीवी में 6-ड्राइवर सिस्टम (6-driver system) के जरिए 30वॉट का रेटेड आउटपुट ऑफर होगा, जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी फोर्मेट का सपोर्ट मिलेगा। स्पीकर सिस्टम में दो ट्विटर्स, दो फुल-रेंज ड्राइवर और दो वूफर शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि Mi QLED TV 75 टीवी में अन्य टीवी की तुलना में स्पीकर कैविटी काफी बड़ी है, इसे लाउड और बेहतर साउंड देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

    Mi QLED TV 75 स्टॉक एंड्रॉयड टीवी यूज़र इंटरफेस व शाओमी पैचवॉल यूज़र इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस प्राप्त होगा, जिसका इस्तेमाल आप Netflix, YouTube, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैसी ऐप्स के लिए कर सकते हैं।

    टीवी क्वाड-कोर 64-bit A55 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ऐप्स व ऐप्स डेटा के लिए 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टटोरेज दी गई है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल रिमोट व हैंड-फ्री वॉयस कंट्रोल से किया जा सकता है। वॉयस असिस्टेंस के लिए टीवी में फार-फील्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं।

    Share:

    ये वो कोरोना नहीं, समझिए, संभलिए, तब तक फिसल रही हैं जिंदगियां

    Sat Apr 24 , 2021
    ये वो कोरोना नहीं….समझिए… संभलिए… तब तक फिसल रही हैं जिंदगियां… इंदौर।  देशभर में एक पखवाड़े पहले यकायक शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर कोविड-19 नहीं, बल्कि कोविड -21 (Covid-21) कहा जाना होगा… संक्रमण  (Infection) की इस लहर ने सारे मिथक तोड़ दिए… इस लहर का शिकार होने वाले लोग दो दिन बीमार, तीसरे दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved