वाशिंगटन। अमेरिका(America) के निचले सदन में वाशिंगटन डीसी (Washington DC) को राज्य बनाने (Create State) के लिए बिल पारित (Bill Passed) कर दिया गया है। इस विधेयक (बिल) को अब सीनेट (Senate) की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीनेट (Senate) में बिल पास होने के बाद वाशिंगटन अमेरिका का 51 वां राज्य होगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव(House of representative) (निचला सदन) में यह प्रस्ताव 208 मुकाबले 216 वोट से पारित हो गया। यह बिल एलेनोर होम्स नॉर्टन ने सदन में रखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved