img-fluid

Ramdesvir की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाएं

April 23, 2021

  • मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिए आदेश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों और भ्रामक जानकारियाँ देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) ने निवास से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्थिति पर वर्चुअली उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के लिए जिस तरह से जनता आगे आई है और सभी ने सहयोग किया है, उससे संक्रमण फैलने की गति कम हुई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को बनाए रखना जरूरी है। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जनता को संक्रमण (Infection) से बचाना है। अत: घर पर ही रहें अनावश्यक बाहर न निकले और संक्रमण (Infection) की चैन को तोड़े। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के पॉजिटिव (Positive) हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

ऑक्सीजन आपूर्ति
मुख्यमंत्री चौहान ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डीआरडीओ सहित केंद्र सरकार स्तर पर लगातार बातचीत जारी है। ऑक्सीजन की आपूर्ति में हर संभव सहयोग मिल रहा है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इलाज की व्यवस्था के संबंध में मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

Share:

'देवों के देव महादेव' फेम Mohit Raina हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Fri Apr 23 , 2021
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कई लोगों की इस वायरस की वजह से जान भी जा चुकी है। अब टीवी एक्टर मोहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved