स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना सबसे खास व लेटेस्ट Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर से लेकर फिंगरप्रिंट स्कैनर तक दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को फोन के रियर कैमरा के पास एक छोटी-सी स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में 50MP कैमरा, Snapdragon 888 प्रोसेसर सहित लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं Mi 11 Ultra के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन खास फीचर्स
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में 6.81 इंच का E4 एमोलेड क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में क्वालकॉम Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, एमआई 11 अल्ट्रा एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसके अलावा एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Mi 11 Ultra की कीमत
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस Ceramic व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को कब तक ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
कंपनी ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसका कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 67W वायर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 36 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ यूजर्स को 55W का चार्जर मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved