• img-fluid

    Baby Health : बच्चों के लिए जादुई पोटली है यह बर्तन, हमेशा इसी में खिलाएं खाना

  • April 23, 2021

    नई दिल्ली। पुराने जमाने में राजा-रानी सोने, कांसे और चांदी के बर्तनों (Silver Utensils) में खाना खाते थे। ये बर्तन कई तरह के मिनरल्स से भरपूर होते हैं। इनमें खाना खाने या पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं (Silver Utensils Benefits)। अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो उसकी अच्छी सेहत के लिए उसे चांदी के बर्तनों में ही खिलाएं-पिलाएं (Silver Utensils For Baby Health)।

    सेहत के लिए बेस्ट हैं चांदी के बर्तन
    अभी भी ज्यादातर परिवारों में छोटे बच्चे को भोजन (Kids Food) का पहला निवाला चांदी की चम्मच (Silver Spoon For Baby) से खिलाए जाने की परंपरा है। चांदी एक ऐसी धातु है, जो बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित मानी जाती है। चांदी के बर्तन काफी शुद्ध (Silver Utensils Benefits) होते हैं और छोटे बच्चों को मौसमी बीमारियों से लड़ने की क्षमता देते हैं। जानिए, छोटे बच्चों को चांदी के बर्तनों में खाना खिलाने के फायदे (Silver Utensils For Baby Health)।

    बढ़ जाती है खाने की क्वॉलिटी
    आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो चांदी की प्लेट, चम्मच, कटोरी और गिलास (Silver Utensils) जरूर रखें। प्लास्टिक या दूसरी धातु के बर्तनों में खाना खाने या स्टोर करने से उनके टॉक्सिंस खाने में आ जाते हैं। अगर बच्चों का खाना स्टोर करके रख रहे हैं तो चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है। चांदी में बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण होते हैं। चांदी के बर्तन में खाना लंबे समय तक ताजा रहता है।


    बेहतर होगा पानी का स्वाद
    चांदी के बर्तन (Silver Utensils) में भरा पानी पीने से पानी में मौजूद सभी तरह के बैक्टीरिया मर जाते हैं। इससे पानी का स्वाद भी बेहतर हो जाता है। इसलिए अपने बच्चों को चांदी के बर्तन में पानी पिलाना एक सेफ ऑप्शन है।

    बच्चों की घबराहट होगी दूर
    अगर बच्चे किसी बात से घबरा रहे हैं तो उन्हें चांदी के बर्तन में उबला हुआ दूध दें। आप चाहें तो उसमें केसर भी डाल सकते हैं। ऐसा करने से बच्चे को घबराहट नहीं होगी।

    अच्छी तरह से साफ करें चांदी के बर्तन
    चांदी के बर्तन बहुत जल्दी काले पड़ जाते हैं। चांदी के काले बर्तनों में कुछ खिलाना-पिलाना बच्चे की सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। इसलिए उसे अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी है (Silver Utensils Cleaning)। हल्के गर्म पानी में बर्तन धोने वाला साबुन मिलाकर चांदी के बर्तन साफ कर लें। बर्तन को धोने के बाद उसे एल्युमिनियम फॉयल के पॉट (Aluminium Foil Pot) में रख दें। फिर उसमें उबला पानी और बेकिंग सोडा मिला दें। इससे चांदी पर जमा हुआ कालापन साफ हो जाता है। ऐसा करने के बाद बर्तन को फिर से इसे अच्छी तरह से धो लें और तभी इस्तेमाल करें।

    Share:

    Google क्रोम में हुआ बदलाव, डाटा की कम खपत से वीडियो क्वालिटी तक ये बदलेगा

    Fri Apr 23 , 2021
    नई दिल्ली। गूगल क्रोम सबसे अधिक पॉपुलर ब्राउजर माना जाता है। इसमें लगातार नए बदलाव होते रहते हैं। गूगल क्रोम (Google Chrome) में नया बदलाव लेकर आया है जो लोगों के लिहाज से काफी फायदेमंद होगा। इस नए अपडेट में आपको बेहतर वीडियो (Video) क्वालिटी मिलेगी साथ ही आपकी डाटा (Data) की खपत भी कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved