अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत…सवा सौ से अधिक संक्रमित
इंदौर। शहर के बाद ग्रामीण देपालपुर (Depalpur) क्षेत्र में भी कोविड हॉस्पिटल (covid Hospital) खोलने की मांग बढ़ चुकी है। पिछले 8 दिनों में देपालपुर क्षेत्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 से अधिक हो चुका है,वहीं लगभग सवा सौ लोग संक्रमित है, जिनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों व नगर वासियों ने की मांग की है कि प्रशासन और नगर देपालपुर (Depalpur) के महावीर हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाये, हॉस्पिटल प्रबंधक ने अपने सहमति पत्र में सभी आवश्यकता की पूर्ति प्रशासन से करने की बात कही है। प्रशासन का कहना है कि अगर ऐसे हालातों में प्रशासन ही सभी व्यवस्थाएं करता है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर को ही कोविड हॉस्पिटल क्यों नहीं बना दें। महावीर हॉस्पिटल के प्रबंधक ने केवल 25 कोविड मरीजों को बेड की सहमति,ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि सेवाएं उपलब्ध कराने की बात प्रशासन से कही है। देपालपुर (Depalpur) एसडीएम एवं तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह या तो न्यू इंदौर हॉस्पिटल को इसकी मंजूरी दे या फिर शासकीय कोविड हॉस्पिटल शहीद भागीरथ सिलावट महाविद्यालय में स्थापित करने का प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देपालपुर क्षेत्र के हालात बेकाबू हो गए हैं पूरे तहसील के 5 दर्जन गांव में संक्रमित मरीज हैं।
72 घंटे बाद नहीं मिली ऑक्सीजन, पीथमपुर की कंपनी पर किया हंगामा
देपालपुर (Depalpur) तहसील को 72 घंटे बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिलने से जनप्रतिनिधियों ने पीथमपुर स्थित मित्तल कार्प कंपनी पर हंगामा किया। मामला इतना गरमाया कि राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल व संभाग आयुक्त से लेटर पर लिखवा के लाए, तभी ऑक्सीजन देंगे। काफी देर बहस हुई। इसके बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिली तो खाली गाड़ी वापस लौटनी पड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved