भाप लेने वाला प्लास्टिक जार भी महंगा
इंदौर। दवाओं में कालाबाजारी चल रही हैं, लेकिन अब कोरोना मरीजों की देखभाल में उपयोग किए जाने वाले इंस्ट्रूंमेंट में भी मनमाने दाम वसूले जा रहे हैँ। बाजार में थर्मामीटर (thermometer) से लेकर ऑक्सीमीटर (Oximeter) और यहां तक कि भाप (steam) लेने वाला जार भी दो से तीन गुना महंगा मिल रहा है।
अभी तक इंजेक्शन की ही कालाबाजारी शहर में चल रही है और जिला प्रशासन ने ऐसे कई लोगों को पकड़ा है जो इस आपदा में भी मानवता को परे रखकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं अब एक नई लूट शुरू हो गई है। कई घरों में कोरोना के कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर में ही किया जा रहा है। इसके लिए मरीज का तापमान जांचने के लिए थर्मामीटर (thermometer) , ऑक्सीजन लेवल का स्तर जांचने के लिए ऑक्सीमीटर (Oximeter) और भाप (steam) लेने वाली मशीन भी उपयोग में की जा रही है। दवा बाजार और अन्य केमिस्ट की दुकानों पर थर्मामीटर (thermometer) और ऑक्सीमीटर (Oximeter) का टोटा होने लगा है, लेकिन कमी बताकर अब इन्हें भी मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। जो थर्मामीटर (thermometer) एक महीने पहले आसानी से 100 रुपए में मिल रहा था, उसके लिए अब दो सौ से ढाई सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। वहीं ऑक्सीमीटर के 1500 रुपए तक वसूले जा रहे हंै। यह ऑक्सीमीटर (Oximeter) 700 रुपए तक में आसानी से मिल रहा था। यही नहीं भाप लेने वाला प्लास्टिक का जार अब तीन सौ से पांच रुपए तक में मिल रहा है, जिसकी कीमत डेढ़ से दो सौ रुपए तक थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved