• img-fluid

    येचुरी के बेटे के निधन पर BJP नेता ने किया शर्मनाक ट्वीट, आरजेडी ने दिया जवाब

  • April 23, 2021

    पटना। कोरोना वायरस(Corona Virus) ने सीपीआई (एम) के महासचिव (General Secretary of CPM) सीताराम येचुरी(Sitaram Yechury) के बड़े बेटे की जान ले ली. वे कई दिनों से कोरोना (Corona) से जंग लड़ रहे थे, गुरुवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आशीष येचुरी (Ashish Yechury) का निधन (Death)हो गया. उनकी मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. तो वहीं बीजेपी (BJP)नेता ने ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है.
    (General Secretary of CPM) सीताराम येचुरी(Sitaram Yechury) के बड़े बेटे आशीष येचुरी (Ashish Yechury) की कोविड-19 से गुरुवार सुबह मौत हो गई, मगर इस दुखद घटना पर बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के एक नेता ने ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कर दी, जिसके बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. इस बवाल के बाद बीजेपी नेता को ट्विटर पर की गई अपनी टिप्पणी को डिलीट करना पड़ा.



    सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद (Bihar BJP vice president and former MP) मिथिलेश कुमार तिवारी (Mithilesh Kumar Tiwari) ने ट्विटर पर लिखा कि चीन का समर्थन करने वाले सीताराम येचुरी के बेटे की मृत्यु चाइनीज वायरस से हुई है. ऐसे वक्त में जब एक पिता ने अपने बेटे को खो दिया है, उस समय मिथिलेश तिवारी के इस ट्वीट से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई. बवाल बढ़ने के बाद मिथिलेश तिवारी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया, मगर उनके खिलाफ विपक्ष का हमला कम नहीं हुआ है. आरजेडी (RJD)ने मिथिलेश कुमार तिवारी पर हमला करते हुए बताया कि उन्होंने अपना ट्वीट भले ही डिलीट कर लिया हो, मगर उससे संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटेगी.

    आरजेडी (RJD) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटेगी, प्रधानमंत्री हों, गृहमंत्री हों, कैलाश विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह हों या कोई छुट भैय्या नेता, सब की एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सब के यही संस्कार हैं. कूड़ेदान के कूड़ेदान भरे पड़े हैं. ऐसे बदबूदार बयानों से.’

    Share:

    बाबा रामदेव के पतंजलि में कोरोना का विस्‍फोट, 83 लोग संक्रमित मिले

    Fri Apr 23 , 2021
    हरिद्वार। उत्तराखंड(Uttrakhand) में कोरोना(Corona Cases) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच खबर है कि योगगुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) के हरिद्वार (Haridwar) स्थित विभिन्न संस्थानों में भी कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) फैल गया है. अबतक विभिन्न संस्थानों में कोरोना संक्रमण के 83 केस मिल(83 Positive) चुके हैं. हालांकि, दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved