दीया मिर्जा (Dia mirza) ने यूएन के सेक्रेटरी जनरल ऑफ यूएन एंटोनियो गुटेरेस (Secretary General of UN Antonio Guterres) के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, ‘कोविड-19 महामारी ने हमें प्रकृति के साथ हमारे टूटे हुए संबंधों के बारे में सबूत दिया है कि इंसानों का कष्ट केवल और केवल तब ही कम होगा, जब हम क्लाइमेंट एक्शन के लिए एक साथ आएंगे। हम अपनी पृथ्वी के स्वास्थ्य को एक बार फिर से पुनर्स्थापित कर सकें।’
दीया मिर्जा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। दीया एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्त्ता भी है। उन्होंने समुद्र की सफाई, वन्यजीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे समाजिक मुद्दों के लिए काम किया है। दीया मिर्जा पर्यावरण के विषय पर काफी मुखर है। अक्सर पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाती नजर आती हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved