मशहूर सिनेमैटोग्राफर का 21 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। वह लगभग दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। लेकिन आखिरकार वह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए काम किया था, जिनमें आर माधवन स्टारर फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ और तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’, गोविंदा-सलमान खान स्टारर ‘पार्टनर’ और ऋतिक रोशन स्टारर ‘यादें’ समेत ‘ओम जय जगदीश’, ‘वीरे की वेडिंग’, ‘कल किसने देखा है’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ ‘शादी से पहले’, ‘शादी नंबर 1’, ‘वेल्लापंथी, ‘इश्केरिया’, ‘फूल ऐन फाइनल’, ‘हॉर्न ओके प्लीज’, ‘वादा’, ‘लकीर’, ‘तेरा वादा’, ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जैसी कई फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की थी।
जॉनी लाल के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। अभिनेता आर माधवन ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिये शोक व्यक्त करते हुए लिखा-‘त्रासदियों की गाथा जारी है और हमने एक अदभुत इंसान को खो दिया, जो ‘रहना है तेरे दिल में’ के डीओपी थे। जॉनी लाल सर आपकी आत्मा को शांति मिले। आपकी विनम्रता, दयालुता और प्रतिभा याद आती रहेगी। ‘रहना है तेरे दिल में’ में आपका किया बेहतरीन काम हमारे मन में बस गया और अब आप स्वर्ग के सफर पर हैं। दिल टूट गया है और बेहद दुखी हूं।’
वहीं अभिनेता तुषार कपूर ने भी जॉनी लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘जॉनी सर आपकी आत्मा को शांति मिले। ‘मुझे कुछ कहना है’ को कुछ इस तरह बनाने के लिए शुक्रिया, जो आज भी वैसी ही ताजा है।’ अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक ने भी जॉनी लाल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। इन सब के अलावा मनोरंजन जगत की तमाम छोटी बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रंद्धाजलि दे रही हैं। जॉनी लाल का निधन मनोरंजन जगत की एक बड़ी क्षति है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved