• img-fluid

    मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें 50 हजार के Laptop, जानिए कैसे?

  • April 22, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते कई पाबंदियों का सामना हम कर रहे है, घर से बाहर न निकलने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग से तक सभी तरह की सावधानी हमें बरतनी पड़ रही है। ऐसे में तकरीबन हर कंपनियों ने भी अपना काम जारी रखने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सुविधा दे रखी है।

    वर्क फ्रॉम होम के चलते आजकल पर्सनल कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप (Laptop) की मार्केट में भारी मांग है, और खास कर आप अगर घर से काम करने के लिए लैपटॉप खोज रहे हो तो फिर बजट ही इतना होता है कि खरीदने का मन न करे, ऐसे में हम लाये है आपके लिए खास खबर अगर आप लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हो तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 10000 के बजट में वारंटी के साथ प्रोफेशनल लैपटॉप ले सके।

    HP सीरीज के लैपटॉप की शुरुआती कीमत 13,999 है
    पुराने सेकंड हैंड सामान सेल करने वाली कंपनी OLX का नाम तो आपने सुना ही होगा, जहा आप अपने यूज की कोई भी चीज सस्ते में खरीद सकते है। ऐसे ही OLX पर यूज्ड लैपटॉप कलेक्शन नाम के यूजर ने विज्ञापन दिया है जिसमे उन्होंने HP सीरीज के सेकंड हैंड लैपटॉप को 13,999 की शुरुआती कीमत पर सेल कर रहे है।

    लैपटॉप पर वारंटी और गारंटी भी
    विज्ञापन में बताया गया है की इन लैपटॉप्स की कंडीशन A++ है। ये लैपटॉप दो प्रोसेसर intel core i3 और i5 के साथ उपलब्ध है और इन लैपटॉप्स में आपको 4 GB की रैम और 320 GB का हार्डडिस्क भी मिलता है। लैपटॉप के हार्डडिस्क और रैम को आप अपने सुविधा के अनुसार आप बढ़ा भी सकते है। साथ में सेलर इस लैपटॉप पर आपको वारंटी और गारंटी भी दे रहे है। आप यहां से Apple के नोटबुक macbook pro भी खरीद सकते है। कोरोना महामारी को देखते हुए आपको इन लैपटॉप की खरीद पर फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी साथ में आपको ऑनलाइन पैमेंट, कैश ऑन डिलीवरी जैसे कई पेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा।

    Share:

    धीमी ओवर गति के कारण इयोन मोर्गन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

    Thu Apr 22 , 2021
      मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान इयोन मोर्गन(Eoin Morgan) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved