मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि रवैये में बदलाव और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के जुड़ने से पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खराब प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम इस सत्र में लगातार अच्छे परिणाम हासिल कर रही है। तीन बार की चैंपियन सीएसके की टीम लगातार तीन जीत से शीर्ष पर काबिज है। छह महीने पहले यूएई में वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी।
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सीएसके की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ जीत के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”तीन में से तीन मैच में जीत दर्ज करना उम्मीद से अधिक है। हम पांच में से तीन मैच में जीत की उम्मीद लगाए थे। यदि हम अगले दो मैचों में भी जीत हासिल करते हैं तो अच्छा होगा।”
उन्होंने कहा, ”हम विशेषकर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उस पर हमें गर्व है। हम इस विभाग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।” सैम करेन ने अपनी पिछले साल वाली फॉर्म बरकरार रखी है जबकि आफ स्पिन आलराउंडर मोईन अली ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ”हमने कुछ नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा, जिन्होंने अंतर पैदा किया। लेकिन रवैये में बदलाव मुख्य कारक है। मुझे लगता है कि इन दोनों से अंतर पैदा हुआ।”
बता दें कि इससे पहले मैच में जीत के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने मोईन अली की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोईन अली की ऑलराउंड क्षमता के कारण टीम को मजबूती मिली है। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था, ”उन्होंने हमारे खेल में ऑलराउंड पहलू जोड़ा है, जिसकी हमें पिछले साल कमी खल रही थी। वह जैसा योगदान दे रहे हैं, हमें उसी की तलाश थी। उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की है, उससे हम काफी खुश हैं।”
उन्होंने कहा, ”हम जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, मैं उससे वास्तव में उत्साहित हूं। हमारे पास जितने संसाधन हैं हम उनका भरपूर उपयोग करके विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। हम सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved