• img-fluid

    Anupamaa अब Vanraj को सिखाएंगी सबक, इस डेशिंग मैन संग बनेगी लवस्टोरी

  • April 22, 2021

    नई दिल्ली। टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक जमाए है। यह पारिवारिक शो अब हर इंसान का फेवरेट बन चुका है। वहीं अब इस शो में एक नया किरदार एंट्री लेने वाला है। अब तक जहां वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), काव्या से इश्क लड़ा रहे थे। वहीं अब अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की जिंदगी में अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) की एंट्री होने वाली है।

    मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
    हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार ‘अनुपमा’ के मेकर्स अब शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि शो में राम कपूर की एंट्री होने जा रही है। लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने हैंडसम हंक अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) को साइन किया है।

    ऐसा होगा अपूर्व का किरदार
    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, इस शो में अपूर्व अग्निहोत्री अनुपमा के साथ कोई नार्मल लवस्टोरी नहीं चलाने वाले। सूत्र ने बताया है कि अपूर्व अग्निहोत्री का किरदार काफी दिलचस्प रहने वाला है। उसके आने के बाद शो में बहुत नए बदलाव आने शुरू होने वाले हैं।’

    शो में आएगा ट्विस्ट
    खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने को तैयार है। जिसमें आप देखेंगे कि वनराज इस प्रेशर को नहीं झेल पाता और घर छोड़कर भाग जाता है। जब अनुपमा उसे सुबह उठाने के लिए पहुंचती है जो वनराज को कमरे में न पाकर थोड़ा परेशान होती है। जिसके बाद अचानक उसकी नजर मिरर पर लटकते लेटर पर जाती है जिसे पढ़कर उसे झटका लगता है। क्योंकि उसमें लिखा होता है कि वो तलाक का प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, ऐसे में घर छोड़कर जा रहा है।

    Share:

    मॉर्निंग वॉकर्स की साइकिल की हवा निकाली

    Thu Apr 22 , 2021
    इंदौर। प्रशासन (administration),नगर निगम व पुलिस की टीम द्वारा आज दूसरे दिन भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सुबह मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले लोगों के साइकिल ( bicycle) की जहां हवा निकाली गई, वहीं फुटपाथ पर लगी दुकानें भी हटाई गई। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निगम और प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved