स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी Redmi Note सीरीज के नये स्मार्टफोन Redmi Note 10s को भारत (India) में जल्द ही लांच कर सकती है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी नही मिली है । लेकिन लॉन्चिंग से पहले Redmi Note 10s की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है, जिसके मुताबिक Redmi Note 10S स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 SoC प्रोसेसर के साथ आएगी। फोन एंड्राइड 11 आधारित होगा। फोन में 6.43 इंच फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh दी जा सकती है। जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। बता दें कि Redmi Note 10S को ग्लोबली मार्च में लॉन्च कर दिया गया था।
संभावित कीमत
Redmi Note 10s लीक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 10S स्मार्टफोन को भारत में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। Redmi Note 10s स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved