img-fluid

इंदौर के राधा स्वामी परिसर में आज से शुरू होगा होम आइसोलेशन वाले मरीजों का होगा ईलाज

April 22, 2021

इंदौर। कोरोना (corona) के संकट काल में राहत देते हुए राधा स्वामी सत्संग परिसर (Radha Swami Satsang Complex) में जन सहयोग से पहले चरण में 600 बिस्तर का मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर (Maa Ahilya Kovid Care Center) तैयार हो चुका है। अब गुरुवार को यहां होम आइसोलेशन (Home isolation) वाले संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं। इससे पहले बुधवार को डाक्टर और नर्स पहुंचे। उन्हें सेंटर में मरीजों के लिए बनाए गए चार ब्लॉक दिखाए गए और वहां जुटाई गई व्यवस्थाओं से रूबरू कराया गया। इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने डाक्टर और नर्सों की बैठक लेते हुए कहा कि यह सेंटर जनसहयोग से सेवा की भावना से बना है। इसलिए आप सभी को सेवा को ही धर्म मानते हुए यहां काम करना है।

यहां आने से पहले ध्यान दें, सिर्फ होम आइसोलेशन के संक्रमितों को मिलेगी जगह

जिन कोरोना पाजिटिव मरीजों को कोई लक्षण नहीं है, उन्हें डाक्टर अस्पताल में भर्ती करने के बजाय होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हैं। राधा स्वामी सत्संग परिसर के कोविड केयर सेंटर में होम आइसोलेशन के ऐसे पाजिटिव मरीजों को ही रखा जाएगा, जिनके घर में पर्याप्त जगह और अलग शौचालय आदि की सुविधाएं नहीं हैं। शहर में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी ऐसे पाजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में भेजने की सलाह देगी, उन्हें यहां रखा जाएगा। कोविड केयर सेंटर में अधिक लक्षण वाले और गंभीर मरीजों को नहीं रखा जाएगा।


जिम्मेदारी : एसडीएम को बनाया प्रशासनिक अधिकारी

कलेक्टर ने एसडीएम रविकुमार सिंह को कोविड केयर सेंटर का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त कर दिया है। सेंटर की स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन के लिए डा. संतोषसिंह सिसोदिया को प्रभारी बनाया है। इनके सहयोगी के रूप में डा. अमित मालाकार और डा. अनिल डोंगरे रहेंगे। कोविड केयर सेंटर में वैसे तो दो हजार बेड लगाने का लक्ष्य है, लेकिन पहले चरण में 600 बेड शुरू किए जा रहे हैं। इन्हें चार ब्लॉक में बांटा गया है, जिनका तकनीकी मार्गदर्शन अपोलो, बॉम्बे, चोइथराम और मेदांता अस्पताल का रहेगा।

व्यवस्था : भोजन, दूध व चाय

सत्संग के सेवादार रसोईघर और भोजन का इंतजाम संभालेंगे। भोजन के लिए एक ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है। सेवादार यहां बना हुआ भोजन रखते जाएंगे। दूसरी तरफ भोजन को मरीजों तक पहुंचाने के लिए दूसरी टीम रहेगी। यह टीम पीपीई किट में रहेगी। सेवादारों को मरीजों से दूर रखा जाएगा। मरीजों के लिए चाय, दूध और काढ़े के लिए यहां बड़े स्टोरेज टैंक लगाए गए हैं। इन टैंकों में नल लगे हुए हैं।

सुविधा : पानी के डिस्पेंसर

कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी और आइडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि दानदाताओं से मिले 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर भी यहां पहुंच चुके हैं। इन आक्सीजन कंस्ट्रेटर को यथास्थान रखवा दिया गया है। बिस्तरों के पास गर्म और ठंडे पानी के डिस्पेंसर भी लग चुके हैं। कुछ बर्तनों की जरूरत थी, वह भी दानदाताओं की ओर से आए हैं। हर सामान का हिसाब रखा जा रहा है।

Share:

Vanita Gupta के समर्थन में आए अमेरिकी राष्ट्रपति, कहा- वनिता ने पूरा करियर नस्ली न्याय को समर्पित किया

Thu Apr 22 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) एक बार फिर भारतीय मूल की वकील वनिता गुप्ता (Indian-origin lawyer Vanita Gupta) के समर्थन(Support) में उतरे हैं। बाइडन(Biden) ने कहा, मैंने ‘बहुत ही दक्ष और सम्मानित’ भारतीय मूल की वकील वनिता गुप्ता(Vanita Gupta) को न्याय मंत्रालय के लिए नामित किया है। उन्होंने अपना पूरा करियर नस्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved