img-fluid

INDORE : आज दिन में होगा ड्राय रन, कोई खामी नहीं मिली तो शाम को मरीजों की भर्ती

April 21, 2021

 


राधास्वामी सत्संग परिसर में माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर तैयार… मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण भी पूरा
इंदौर । राधास्वामी सत्संग परिसर (Radhaswami Satsang Campus) में माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) तैयार हो गया है। आज दोपहर में उसका ड्राय रन होगा और अगर उसमें कोई खामी नहीं मिली तो फिर शाम को आरआरटी टीम द्वारा चयनित चुनिंदा कोविड मरीजों की भर्ती की जा सकेगी। यहां तैनात किए जाने वाले मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग भी कल पूरी हो गई और आज उनके साथ ही रिसेप्शन से लेकर मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया का परीक्षण किया जाएगा, ताकि कोई खामी ना रहे। अन्यथा एक बार मरीजों को भर्ती करने के बाद फिर उसे दूर करना संभव नहीं होगा।


इस परिसर में अभी 600 बेड की क्षमता रखी गई है और इतने ही बेड की और व्यवस्था की जा रही है, जिसका अभी काम शुरू हो गया है। कल शाम संघ के पदाधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma), कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने दौरा भी किया। वहीं राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, जिनकी देख-रेख में यह माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। उनका कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज 11 बजे से ड्राय रन करेंगे, जिसमें नकली मरीज को भर्ती करने के साथ जो उपचार और सुविधाएं उन्हें दी जाना है, उन सबका परीक्षण किया जाएगा और अगर कोई खामी नहीं मिलती है तो शाम को चुनिंदा कोविड मरीजों को भर्ती करेंगे। इस सेंटर को चार ब्लॉक में बांटा गया है और यहां का पूरा सेटअप प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय और उनकी टीम ने करवाया और शहरभर के दानदाताओं ने भी इसमें सहयोग दिया है और संघ के कार्यकर्ता इस सेंटर पर अपनी सेवाएं देंगे। लगभग 100 नर्स, मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया गया है और शहर के चार बड़े अस्पताल बॉम्बे हास्पिटल, अपोलो (Apollo), मेदांता और चोईथराम अस्पताल (Choithram Hospital) द्वारा इन चारों ब्लॉकों की मॉनिटरिंग की जाएगी। हर हास्पिटल को एक-एक ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है। इस सेंटर में ए सिम्टोमैटिक यानी कम लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। यहां पर विशाल एलईडी स्क्रीनिंगें भी लगाई गई हैं, जिसके जरिए भर्ती मरीज आईपीएल मैच से लेकर अन्य मनोरंजक, धार्मिक कार्यक्रम देख सकेंगे, ताकि उनका समय व्यतित हो सके।


पैथोलॉजी लैब की सुविधा भी मिलेगी सेंटर पर
सेंटर पर एक पैथोलॉजी लैब (Pathology lab) भी स्थापित की जा रही है। शहर की निजी लैब से टाइअप किया जा रहा है, ताकि ब्लड, शूगर या अन्य जरूरी जांच यहीं पर हो सके। सेंटर को कूलिंग करने के लिए जो सिस्टम लगाया गया है उसके लिए सॉलिटीयर रियलिटी ने 11 लाख रुपए का चेक सौंपा है, तो पैथोलॉजी लैब (Pathology lab) के लिए बजरंग ऑइल मिल के सुभाष गोयल ने 5 लाख रुपए की मदद करने की घोषमा की है।

Share:

इंदौर जिले में लगभग 7 हजार लोग होम आइसोलेशन में

Wed Apr 21 , 2021
  उपचाररत् लोगों की संख्या 13 हजार के पार पहुंची इंदौर ।  कोरोना (Corona) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जो संक्रमित लोग साधारण लक्षण वाले ही दिखाई दे रहे है, वे घर ( home) पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे है। अब तक जिले में उपचाररत् ( treatment) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved