इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट व दमदार Oppo A74 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का पहला 5G फोन है। नया Oppo फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मौजूद है। Oppo A74 5G फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। अन्य प्रमुख खासियतों की बात करें, तो ओप्पो ए74 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। साथ ही फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए मल्टी-कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
Oppo A74 5G स्मार्टफोन कीमत
Oppo A74 5G की कीमत भारत में 17,990 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन में फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल Amazon और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 26 अप्रैल से शुरू होगी।
Oppo A74 5G स्मार्टफोन फीचर्स
फोन की स्टोरेज 128 जीबी की है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
Oppo A74 5G फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग आती है। यह फोन 8.42mm मोटा व 188 ग्राम भारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved