भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और भोपाल कलेक्टरों के उस आदेश को पलट दिया है जिसमें कहा गया था कि इन शहरों में कोरोना संक्रमण के कारण शादियां नहीं हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में शादियों पर पाबंदी नहीं रहेगी। लेकिन शादियों में सीमित संख्या रहेगी।
शादियों को लेकर अभी भी लोगों में भ्रम की स्थिति है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने लॉकडाउन के संबंध में जो आदेश जारी किया है उसमें सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगाई है। देखा जाए तो शादियां सामाजिक आयोजन मानी जाती हैं। इंदौर और भोपाल कलेक्टरों ने अपने जिलों में सख्ती से मौखिक आदेश जारी किया है कि इन जिलों में शादियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा करते हुए साफ किया कि शादियां नहीं रूकेंगी, लेकिन शादियों के आयोजन घर में ही सीमित संख्या में करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved